Accident Case Mahendragarh : महेंद्रगढ़ में नेशनल हाइवे 152-डी पर भीषण हादसा

0
326
दुर्घटनाग्रस्त कार।
दुर्घटनाग्रस्त कार।
  • कार और ट्राले की टक्कर में चार की मौत दो घायल
  • दिल्ली से खाटू श्याम जा रहा था कार में सवार परिवार
  • ट्राला चालक के खिलाफ केस दर्ज

Aaj Samaj (आज समाज), Accident Case Mahendragarh, नीरज कौशिक, महेंद्रगढ़:
महेंद्रगढ़ के नजदीक नेशनल हाईवे 152-डी गांव बुचावास से थोड़ा आगे एक ट्राला और एक कार की टक्कर हो गई थी, कार में उस समय 6 लोग सवार थे। इनमें से 4 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई थी वहीं एक महिला और एक 7 वर्ष का बच्चा गंभीर रूप से घायल हैं ।

दोनों घायलों को इलाज के लिए रोहतक पीजीआई रेफर किया गया है। परिजनों ने पहुंचकर शुक्रवार को नागरिक अस्पताल महेंद्रगढ़ में शवों की पहचान की। इसके बाद पुलिस ने ट्राला चालक के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर शवों का पोस्टमार्टम करवा परिजनों को सौंप दिया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार दिल्ली की शर्मा कॉलोनी निवासी उमेश कुमार ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उसका भाई धर्मेंद्र सिंह, भाभी रेनू, भतीजी मिष्ठी, भतीजे आरव, उसके भाई का साला सोमेश और उसकी पत्नी निशी, उसके भाई धर्मेंद्र की गाड़ी में सवार होकर गुरुवार को खाटू श्याम मंदिर में जात लगाने के लिए जा रहे थे। उनको सूचना मिली कि नेशनल हाईवे 152-डी बुचावास से थोड़ी आगे एक ट्राला के साथ एक्सीडेंट हो गया।

एक्सीडेंट में उमेश के भाई लगभग 35 वर्षीय धर्मेंद्र, लगभग 33 वर्षीय उसकी पत्नी रेनू, लगभग 2 वर्षीय उसकी लड़की मिष्ठी और उसके भाई के साले लगभग 25 वर्षीय सोमेश की मौके पर ही मौत हो गई। जिनकी उसने महेंद्रगढ़ नागरिक अस्पताल के शवगृह में शिनाख्त कर ली है। उसके भाई के साले की पत्नी लगभग 23 वर्षीय निशी और लगभग 7 वर्षीय आरव पुत्र धर्मेंद्र को गंभीर चोट लगने के कारण इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर किया हुआ है।

मृतक सोमेश की अभी 6 महीने पहले ही शादी हुई थी। ट्राला चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज करके कानूनी कार्रवाई की जाए।

यह भी पढ़ें : Aaj Ka Rashifal 15 July 2023 : आज का दिन आपके लिए मिलाजुला रहने वाला है, पढ़ें अपना सम्पूर्ण दैनिक राशिफल

यह भी पढ़ें : Drone Pilot Training : बसताड़ा में दिया जाएगा ड्रोन पायलट का प्रशिक्षण, 5 दिन का रहेगा कोर्स

Connect With Us: Twitter Facebook