Accident Case: 152-डी पर गाड़ी खड़ी करके टायर चेक करते समय ट्रॉले ने मारी टक्कर चालक की मौत

0
86
उप नागरिक अस्पताल कनीना में मृतक के परिजन पुलिस को जानकारी देते हुए।
उप नागरिक अस्पताल कनीना में मृतक के परिजन पुलिस को जानकारी देते हुए।

Aaj Samaj (आज समाज), Accident Case,कनीना : मंगलवार को 152-डी पर साइड में ट्रक खड़ा करके टायर चेक करते समय पीछे से तेज गति से आ रहे ट्राले ने टक्कर मार दी। जिससे चालक की मौत हों गई। मृतक के भाई संजय ने जानकारी देते हुए बताया कि उसका बड़ा भाई अनिल ट्रक ड्राइवर व संजय ट्रक पर कंडक्टर का कार्य करता है।

सुबह लगभग 2:00 बजे ट्रक में तूड़ा भूसा भरकर नारनौल के दुलेड़ा गांव से सोनीपत की तरफ 152-डी के माध्यम से जा रहे थे। तभी तीन से चार बजे के बीच जब बाल की टोल से निकलकर अपनी गाड़ी को आगे खड़ा करके टायर चेक करने लग रहे थे। कंडक्टर संजय लघुशंका करने के लिए साइड में नीचे चला गया और ड्राइवर अनिल गाड़ी के टायर चेक कर रहा था तो अचानक एक ट्राला चालक गफलत व लापरवाही चलता हुआ आया और पीछे से टक्कर मार दी।

हादसे के बाद ट्राला चालक मौके से फरार हो गया। मेरा भाई अनिल ट्रक के नीचे दब गया। मौके पर डायल 112 व हाइड्रा को फोन किया गया। हाइड्रा से ट्रक को उठाकर अनिल को निकाला वह उप नागरिक अस्पताल करीना पहुंचाया गया। जहां पर चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। दौंगड़ा चौक के इंचार्ज प्रीतम सिंह ने बताया कि मृतक के भाई के द्वारा दिए गए बयान के आधार पर कार्रवाई करते हुए शव को पोस्टमार्टम करवाने के लिए उप नागरिक अस्पताल कनीना की मोर्चरी में रखवा दिया गया है।

यह भी पढ़ें: