Aaj Samaj (आज समाज), Accident Case , इंद्री,7जुलाई, इशिका ठाकुर:
इंद्री के गांव शेरगढ़ के पास एक युवक ट्रैक्टर ट्राली की चपेट में आने से मौके पर ही दर्दनाक मौत, पुलिस मामले की जाँच में जुटी |
गांव शेरगढ़ के पास एक युवक ट्रैक्टर ट्राली की चपेट में आने से मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई| घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर कार्रवाई शुरू कर दी है| मिली जानकारी के अनुसार गांव चंद्राव का रहने वाला जसविंदर अपने गांव के ही एक ट्रैक्टर ट्राली पर बैठकर गांव से शेरगढ़ की तरफ आ रहा था जैसे ही वह गांव के समीप पहुंचा तो अचानक ही वह ट्रैक्टर से नीचे गिर गया उसके बाद उसके ऊपर से ट्रैक्टर ट्राली गुजर गई जिससे उसकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई|
घटना की सूचना तुरंत ही पुलिस को दी गई| पुलिस मौके पर पहुंची और कार्रवाई शुरू कर दी वहीं पर ट्रैक्टर चालक ट्रैक्टर ट्राली से फरार हो गया बताया जा रहा है| गांव चंद्राव से रेत की भरी ट्राली लेकर के एक व्यक्ति गांव शेरगढ़ की तरफ आ रहा था इसी दौरान गांव का ही जसविंदर ट्रैक्टर पर सवार हो गया और रास्ते में ही हादसा हो गया| जसविंदर के चाचा अला सिंह ने बताया कि जसविंदर ट्रैक्टर पर सवार होकर गांव से निकला था थोड़ी देर बाद ही हादसा हो गया है|
जसविंदर की उम्र 17-18 साल के लगभग बताई जा रही है| पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है| पुलिस अधिकारी रामदिया का कहना है कि उन्हें घटना की सूचना मिली थी वह मौके पर पहुंचे हैं बयानों के आधार पर कार्रवाई की जाएगी जसविंदर ट्रैक्टर ट्राली पर सवार था यह कैसे नीचे गिरा इसके बारे में किसी को कोई जानकारी नहीं है और ट्रैक्टर ट्राली के ऊपर से निकल गया जिससे मौके पर मौत हो गई है| ट्रैक्टर चालक मौके से फरार हो गया है | परिजनों के आधार पर दोषी ट्रैक्टर चालक के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
यह भी पढ़ें : Karnal Suicide Case : नहर में कूदकर सुसाइड कर रहा हूं, वीडियो बनाकर भाई के पास भेजी
यह भी पढ़ें : Sugam Swasthya Abhiyan : डा. नेत्रपाल रावल अस्पताल में फ्री ओपीडी अभियान कैंप 10 से 12 अगस्त तक