- पोत्रीअकिता घायल उपचार के लिए गुरु नानक मिशन अस्पताल ढाहा कलेरा में है दाखल
Aaj Samaj (आज समाज),Accident Case, जगदीश, शहीद भगत सिंह नगर :
बंगा शहर से 3 किलोमीटर दूर गांव खटकड़ कला में मुख्य मार्ग पर श्री राधा स्वामी सत्संग घर के पास एक तेज रफ्तार कार श्रद्धालुओं पर चल गई जिसके चलते 5 लोग जख्मी हुए तथा एक महिला समेत 3 लोग मौत के आगोश में चले गए l
घायलों को बंगा के सिविल अस्पताल तथा गुरु नानक मिशन धाहाा- क्लेरा में उपचार के लिए भेजा गया! कार चालक तरसेम सिंह तथा उनके साथी सुरक्षित हैं वह मोहाली के गांव खुुड्डा के बताए जा रहे हैंl थाना सदर के जांच अधिकारी सिकंदर सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि मौके पर मिली जानकारी के मुताबिक हरमंदिर साहिब अमृतसर से माथा टेक कर वापस मोहाली लौट रहे कार चालक तरसेम सिंह की कार आनियंत्रण हो गईl
हादसे में बंगा के रहने वाले हरवंश सिंह तथा उनकी बहू सोनू वाला की मौत
जिसके चलते कार सबसे पहले साइकिल सवार पूर्व फौजी अमरनाथ पुत्र जगन्नाथ निवासी गांव गौसला बंगा के स्वास्थ्य टकराई जिसके चलते उसकी मौके पर ही मौत हो गई साहब का फौजी अमरनाथ पुत्र जगन्नाथ की उम्र 75 साल हैl उसके बाद कार मोटरसाइकिल सवार गांव दोसांज खुर्द के अवतार चंद पुत्र गुरमेल राम उम्र 50 साल के साथ टकराई जिसके चलते वह घायल हो गया उसे बंगा के सिविल अस्पताल में उपचारधीन रखा गया उसकी हालत खतरे से बाहर हैl स्कूटी सवार तीन लोग जिनसे कार टकराई उसमें हरबंस लाल निवासी बंगा उम्र साठ तथा उसकी बहु सोनू बाला पत्नी जगदीप सिंह गुरु नानक मिशन अस्पताल में उपचाराधीन दिन मौत होगीl
मृतक सोनु बल्ला की 12 वर्षीय बेटी अंकिता की टांग फैक्चर हो गई है जिसे गुरु नानक मिशन अस्पताल ढाहां क्लेरा में उपचार दिन रखा गया है l पुलिस मामले की जांच कर रही है ऐसे सिकंदर सिंह के मुताबिक पूरा मामला उच्चाधिकारियों के के ध्यान में हैl उन्होंने कहा कि कार चालक के खिलाफ मामला दर्ज किया जा रहा हैl फिलहाल मामले की पड़ताल चल रही हैl
यह भी पढ़ें : Aaj Ka Rashifal 02 July : आज इन 4 राशियों पर बरसेगी भगवान गणेश की कृपा, जाने अपना दैनिक राशिफल
यह भी पढ़ें : Raahgiri Program : अजी – तुसी बल्ले – बल्ले, बाकी सारे थल्ले- थल्ले” – मुख्यमंत्री मनोहर लाल
Connect With Us: Twitter Facebook