Aaj Samaj (आज समाज), Accident Case, करनाल,24 जून, इशिका ठाकुर :
करनाल कर्ण लेक के नजदीक नेशनल हाईवे पर शनिवार सुबह 4:00 बजे लगभग 28 वर्षीय युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। मृतक युवक के परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है। मौके पर पहुंची सदर थाना पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करवाने के उपरांत परिजनों को सौंप दिया। मृतक युवक का नाम ललिता था।
मृतक के शरीर पर पाये गए चोटों के निशान
मृतक युवक ललित के पिता सेक्टर 13 निवासी ईश्वर चंद ने बताया कि उसका लड़का ललित व उसके दो दोस्त कल देर शाम को हाईवे पर किसी ढाबे पर खाना खाने गए थे। रात ज्यादा होने के कारण उन्होंने वहीं पर होटल में रूम ले लिया और वहीं सो गए। ईश्वर चंद ने बताया कि शनिवार को ललित के दोस्तों का उसके पास फोन आया कि हाईवे पर किसी अज्ञात वाहन ने ललित को टक्कर मार दी और वह अस्पताल में है।
परिजनों ने हत्या की आशंका जताई
जब वह अस्पताल पहुंचे तो ललित की मौत चुकी थी। लेकिन उसके शरीर पर चोटों के निशान देखने से लगा कि उसको किसी वाहन ने टक्कर नहीं मारी बल्कि उसकी हत्या की गई है। मृतक युवक ललित के पिता ने बताया कि ललित की शादी नहीं हुई थी। वह अपनी सुनार की दुकान पर काम करता था।
सदर थाना के जांच अधिकारी अनिल कुमार ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही मौत के सही कारणों का पता लग पाएगा। पुलिस इस मामले में हर पहलू पर गहनता से जांच कर रही है।
यह भी पढ़ें : Healthy Tips : सुबह जल्दी उठने से शरीर को मिलते हैं कई फायदे , आप भी डाल सकते हैं जल्दी जागने की आदत
यह भी पढ़ें : Ice Cream Recipe : घर पर आइसक्रीम कैसे बनाएँ