Aaj Samaj (आज समाज), Accident Case,नीरज कौशिक, महेंद्रगढ़: आकोदा के पास ट्राले व बाइक की टक्कर में बाइक सवार व्यक्ति की मौत हो गई जबकि बाइक पर बैठी महिला गंभीर रूप से घायल हो गई। पुलिस ने शिकायत के आधार पर ट्राला चालक पर मामला दर्ज कर शव का नागरिक अस्पताल में पोस्टमार्टम करवा परिजनों को सौंप दिया।
पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार गांव खुडाना निवासी जसवन्त ने दी शिकायत में बताया कि वह मिस्त्री है। बीती 2 जून को उसका चाचा लालचन्द अपनी मोटर साइकिल से अपनी पत्नी कविता देवी को बैठाकर गांव चांगरोड से खुडाना आ रहा था। रास्ते में गांव बास से थोड़ा आगे चलकर आकोदा की तरफ पहुंचा तो एक ट्राले को उसके चालक ने सड़क पर गफलत वा लापरवाही से खड़ा किया हुआ था।
लालचन्द की मोटरसाइकिल उक्त खडे़ हुए ट्राले में पीछे से जा लगी, इस हादसे के बाद उसके चाचा इन्द्र सिंह मौके पर पहुंच गए और लालचन्द व कविता देवी को उपचार के लिए अस्पताल में लेकर गए। अस्पताल में डॉक्टरों ने जांच के बाद लालचन्द को मृत घोषित कर दिया व कविता देवी को शहर के एक अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती करवाया।
- Protection From Heat Wave: हीट वेव के दृष्टिगत लू से बचाव के लिए आवश्यक कदम उठाएं संबंधित विभाग
- Voter Helpline App: चुनाव आयोग की वेबसाइट पर देख सकते हैं लोकसभा मतगणना परिणाम
- Aaj Ka Rashifal 04 June 2024: आज मिलेगी सफलता, पद-प्रतिष्ठा में होगी वृद्धि, निवेश में लाभ होगा, पढ़ें राशिफल