Accident Case: दुर्घटना में हुई एक व्यक्ति की मौत से उजड़ जाता है पूरा परिवार- एसपी शशांक कुमार सावन

0
279
पुलिस अधीक्षक शशांक कुमार सावन
पुलिस अधीक्षक शशांक कुमार सावन

Aaj Samaj, (आज समाज),Accident Case,करनाल, 12मई, इशिका ठाकुर:
करनाल पुलिस अधीक्षक शशांक कुमार सावन ने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से लोगों को यातायात नियमों की पालना करने तथा यातायात नियमों के प्रति जागरूक करते हुए बताया कि सड़क पर यात्रा करते समय सभी को अपनी सुरक्षा सुनिश्चित करनी है और अन्य लोगों को भी सुरक्षित रखना है।

नशा करने के बाद वाहन नहीं चलाना चाहिए

इसके लिए सभी वाहन चालकों को वाहन चलाते समय यातायात नियमों की पालना करनी अति आवश्यक है। यातायात नियमों की पालना करने से सड़क दुर्घटना की संभावना भी कम होगी और सुरक्षित भी रहा जा सकता है। यातायात सुरक्षा की दृष्टि से एक कहावत “दुर्घटना से, देर भली,” का विशेष महत्व है तथा वाहन चलाते समय इस कहावत का अनुसरण करने से कोई भी वाहन चालक निश्चित तौर पर सुरक्षित रहते हुए अपने गंतव्य तक पहुंच सकता है। इसलिए सभी वाहन चालकों को अपने वाहन नियंत्रित गति में ही चलाने चाहिए तथा कभी भी नशा करने के बाद वाहन नहीं चलाना चाहिए। वाहन मोड़ते समय संकेतक लाइट का उपयोग बेहद जरूरी है। सड़क पर वाहनों के साथ स्टंट/करतब करना सीधे तौर पर मौत को निमंत्रण देने के समान है।

गलत दिशा में वाहन कदापि ना चलाएं। सड़क पर अपने बांये तरफ वाहन चलाएं और दूसरी तरफ से आ रहे वाहनों को जाने का रास्ता दें। अपने भारी वाहनों को भी हमेशा सड़क की बाई तरफ की लाइनों में ही चलाएं। वाहन चलाते समय मोबाइल फोन का उपयोग ना करें। दो पहिया वाहन चलाते समय हैलमेट का इस्तेमाल करें। गाड़ी में सीट बेल्ट का प्रयोग करें। रात के समय अपने वाहन की लाइट को लो बीम पर करके रखें। ताकि सामने वाले वाहन चालक को किसी भी तरह की परेशानी का सामना ना करना पडे़। इसके अलावा अपने वाहन पर भयानक, तेज आवाज वाले हॉर्न अथवा प्रेशर हॉर्न का इस्तेमाल कभी ना करें। अपने नाबालिग बच्चों को वाहन चलाने के लिए ना दें।

यातायात नियमों की अवहेलना करने वाले लोगों के खिलाफ भी सख्त कार्यवाई

करनाल पुलिस यातायात नियमों की अवहेलना करने वाले लोगों के खिलाफ भी सख्त कार्यवाई अमल में लाती है। ऐसे वाहन चालकों के चालान किए जाते हैं और नियमों की अवहेलना करने वाले आदतन लोगों के वाहन जब्त भी किए जाते हैं। सड़क पर दुर्घटना होने पर या अन्य किसी प्रकार की पुलिस मदद के लिए हमेशा 112 नम्बर पर कॉल करें। पुलिस जनता की सेवा में 24 घण्टे तत्पर है।

यह भी पढ़ें :  Delhi Supreme Court: संविधान पीठ के फैसले के अगले ही दिन दिल्ली सरकार फिर पहुंची सुप्रीम कोर्ट, कहा केंद्र सचिव का ट्रांसफर नहीं कर रहा

यह भी पढ़ें : Delhi High Court: शिकायकर्ताओं के नार्को टेस्ट हों तो खत्म हो जाएंगे फर्जी मुकदमे, अश्विनी उपाध्याय की दिल्ली हाईकोर्ट में याचिका*

Connect With  Us: Twitter Facebook