Accident: मध्य प्रदेश-छत्तीसगढ़ सीमा पर प्रयागराज के श्रद्धालुओं से भरी बस ने ट्रक को मारी टक्कर, एक श्रद्धालु की मौत, कई जख्मी

0
80
Accident
Accident: मध्य प्रदेश-छत्तीसगढ़ सीमा पर प्रयागराज के श्रद्धालुओं से भरी बस ने ट्रक को मारी टक्कर, एक श्रद्धालु की मौत, कई जख्मी

Road Accident On MP Chhattisgarh Border, (आज समाज), रायपुर/भोपाल: मध्य प्रदेश-छत्तीसगढ़ सीमा पर प्रयागराज महाकुंभ के श्रद्धालुओं से भरी एक बस हादसे का शिकार हो गई है। दुर्घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गई और कई अन्य घायल हो गए। पुलिस अधिकारियों के अनुसार आज सुबह बस ने सड़क के बीच खड़े ट्रक को टक्कर मार दी जिससे उसमें सवार एक श्रद्धालु की जान चली गई और अन्य घायल हो गए।

ये भी पढ़ें : J&K Accident: किश्तवाड़ जिले में खाई में गिरा वाहन, 4 लोगों की मौत, 2 लापता

अधिकारियों ने बताया कि बस रायपुर से आ रही थी। इस बीच अनूपपुर-छत्तीसगढ़ सीमा पर खड़े कोयले से भरे एक ट्रेलर से यह टकरा गई। घायलों को अनूपपुर जिला अस्पताल में रेफर कर दिया गया है। उन्होंने कहा, हाईवे पेट्रोलिंग टीम मामले की जांच कर रही है। अधिक जानकारी की प्रतीक्षा है।

ये भी पढ़ें : Jammu-Kashmir Accident: बांदीपुरा में खाई में गिरा वाहन, 3 जवान शहीद, 3 गंभीर

तेलंगाना में दो टीजीएसआरटीसी बसें जलकर खाक

तेलंगाना के कुहाईगुडा डिपो में आग लगने से तेलंगाना राज्य सड़क परिवहन निगम (टीजीएसआरटीसी) की दो बसें जलकर खाक हो गई हैं। अधिकारियों के अनुसार राज्य के मेडचल-मलकाजगिरी जिले में कुशाईगुडा बस डिपो में खड़ी एक बस में आग लगने के बाद यह हादसा हुआ। दमकल विभाग के अनुसार घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है।

सूचना मिलने पर दमकल अधिकारी मौके पर पहुंचे और आग पर काबू पाया गया। अधिकारियों ने बताया कि आग एक खड़ी बस में लगी और दूसरी बस में फैल गई। प्रारंभिक जांच से पता चलता है कि बस के इंजन के अधिक गर्म होने के कारण आग लगी।

ये भी पढ़ें :  Faridkot Accident News : नाले में गिरी बस, पांच की मौत