Road Accident In Kasganj, (आज समाज), लखनऊ: उत्तर प्रदेश में कासगंज जिले के गंजडुंडवारा इलाके में एक ट्रैक्टर ट्रॉली पलटने से 34 लोग घायल हो गए। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि हादसा बुधवार को हुआ। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (एएसपी) राजेश कुमार भारती ने बताया कि घायलों में से किसी की भी हालत गंभीर नहीं है।

ये भी पढ़ें : Sonipat Accident News: सोनीपत में तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार दंपति को मारी टक्कर, पति की मौत

‘गंगा स्नान’ के बाद लौट रहे थे हताहत

एएसपी राजेश कुमार भारती के अनुसार, हादसा उस समय हुआ जब लोग ‘गंगा स्नान’ के बाद ट्रैक्टर ट्रॉली में सवार होकर लौट रहे थे। बताया गया है कि चालक का वाहन पर से नियंत्रण खो गया और वह पलट गया। भारती ने कहा कि घायलों में कोई गंभीर नहीं है।

ये भी पढ़ें : Hisar Accident News: हिसार में कंटेनर ने बाइक को मारी टक्कर, बाप और बेटा-बेटी की मौत

मामले में आगे की जांच जारी

क्षेत्र के उप-विभागीय मजिस्ट्रेट (एसडीएम) और सर्कल अधिकारी (सीओ) ने भी स्थिति का आकलन करने के लिए घटनास्थल का दौरा किया। मामले में आगे की जांच जारी है। इससे पहले दिसंबर 2024 में कासगंज में एक सड़क दुर्घटना में 26 लोग घायल हो गए थे। एक ट्रैक्टर एक विवाह समारोह से आ रहे यात्रियों को ले जा रहे पिकअप से टकरा गया था।

ये भी पढ़ें : MP Accident: जबलपुर और मैहर जिलों में 2 हादसों में 9 महाकुंभ तीर्थयात्रियों की मौत