लंबरदार और पटवारी आबियाना की वसूली में लाएं तेजी

0
280
Accelerate the recovery of Lumberdar and Patwari Abiyana
Accelerate the recovery of Lumberdar and Patwari Abiyana Accelerate the recovery of Lumberdar and Patwari Abiyana

प्रवीण वालिया, निगदू/करनाल :
उपायुक्त करनाल (अतिरिक्त प्रभार) सुशील सारवान के निर्देशानुसार सोमवार को निगदू के तहसील कार्यालय में नायब तहसीलदार सागरमल की अध्यक्षता में एक मीटिंग की गई। मीटिंग में तहसील के सभी लंबरदार व पटवारी उपस्थित हुए।

लंबित इंतकालों का करें निपटारा : सागरमल नायब तहसीलदार

मीटिंग में नायब तहसीलदार ने लंबरदार व पटवारियों से कहा कि वे बकाया आबियाना की वसूली में तेजी लाएं। सभी लंबरदारों से अपील की कि खरीफ की मुख्य फसल धान की कटाई प्रारम्भ हो चुकी है। कटाई के बाद कोई भी किसान अपने खेत में अवशेषों को न जलाए, इसके लिए उन्हें जागरूक करें। फसल अवशेषों को आग लगाने से न केवल पर्यावरण प्रदूषित होता है, बल्कि भूमि की सेहत भी बिगड़ती है। यदि कोई ऐसी घटना घटे, तो उसकी तुरंत सूचना दें। उन्होंने पटवारियों से यह भी कहा कि उनके पास जितने भी इंतकाल लंबित हैं, उन्हें जल्द से जल्द निपटाया जाए। तहसील कार्यालय में आने वाली जनता के कार्यों को प्राथमिकता दें और उन्हें संतुष्ट करके भेजें।

ये भी पढ़ें : शहीदे आजम सरदार भगत सिंह व उनके परिजनों को किया नमन: सोमइंदर ढाका

ये भी पढ़ें : रोपड़ सराय में पहली बार पहुंचा नहरी पानी, भूमिगत जल स्तर में होगा सुधार

ये भी पढ़ें : प्रधानमंत्री फॉर्मलाइजेशन ऑफ माइक्रो फूड प्रोसेसिंग इंटरप्राइजेज के तहत दी जा रही है 35 प्रतिशत सब्सिडी

ये भी पढ़ें : डीएवी कालेज में राज्य स्तरीय बालीबाल स्पर्धा का शुभारंभ

 Connect With Us: Twitter Facebook