ACC starts new innings with BCCI: एसीसी ने बीसीसीआई के साथ शुरू की नई पारी

0
249

चंडीगढ़ : सीमेंट और बिल्डिंग मटीरियल के निर्माण में अग्रणी कंपनी एसीसी ने भारतीय क्रिकेट की उत्कृष्टता का उत्सव मनाने के लिए ‘बोर्ड ऑफकंट्रोल फॉर क्रिकेट इन इण्डिया (बीसीसीआई) के साथ अपने प्रकार की एक विशेष भागीदारी करी है। एसीसी ने 2019 से 2023 तक चार वर्ष की अवधि केलिए बीसीसीआई के साथ ‘ऑफिशियल पार्टनर’ के रूप में हस्ताक्षर किए हैं। खेल के प्रति अपने उत्साह को जारी रखते हुए, यह भागीदारी 3 नवम्बर2019 को भारत-बांग्लादेश श्रृंखला के साथ शुरू हुई। इस सीरीज़ में, कई अन्य ब्राण्डिंग अवसरों के अलावा, एसीसी अनूठे एसीसी ‘कमाल का मोमेन्ट’अवॉर्ड के रूप में क्रिकेट की उत्कृष्टता का उत्सव मनाएगी। नीरज अखौरी, मैनेजिंग डायरेक्टर एवं सीईओ, एसीसी लिमिटेड ने कहा, ‘‘ बीसीसीआई केसाथ यह भागीदारी हमें अपने उपभोक्ताओं के साथ जुडऩे में सहायता करेगी, विशेषकर जब कि हम नई श्रेणियों और उत्पादों में लगातार अपना विस्तारकर रहे हैं। देश के सबसे बड़े और सबसे भरोसेमंद ब्राण्ड एसीसी तथा बीसीसीआई के बीच इस भागीदारी को लेकर हमें बेहद गर्व का अनुभव हो रहा है।सीमेंट और निर्माण सामग्री के क्षेत्र में विश्वास और उत्कृष्टता की बात करें तो एसीसी आज हर घर का नाम बन चुका है। क्रिकेट की उत्कृष्टता कोसम्मानित करना एसीसी कमाल का मोमेन्ट अवार्ड का मुख्य उद्देश्य है।’’