Rewari News: रेवाड़ी के रामपुरा थाना में एसीबी की टीम ने एसआई और एएसआई को 30 हजार रुपए रिश्वत लेते गिरफ्तार किया

0
151
रेवाड़ी के रामपुरा थाना में एसीबी की टीम ने एसआई और एएसआई को 30 हजार रुपए रिश्वत लेते गिरफ्तार किया
रेवाड़ी के रामपुरा थाना में एसीबी की टीम ने एसआई और एएसआई को 30 हजार रुपए रिश्वत लेते गिरफ्तार किया

Rewari News (आज समाज) रेवाड़ी: हरियाणा के रेवाड़ी शहर स्थित रामपुरा थाना में गुरुवार की दोपहर बाद एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम ने रेड की। इस दौरान एक सब इंस्पेक्टर और एक एएसआई को 30 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। दोनों आरोपी पुलिसकर्मियों को एसीबी की टीम गिरफ्तार कर अपने साथ ले गई। आरोपी पुलिसकर्मियों ने 9 माह पुराने पटाखे से जुड़े केस में किसी को फंसने की धमकी देकर रिश्वत मांगी थी। मिली जानकारी के अनुसार, रेवाड़ी शहर के मोहल्ला कुतुबपुर निवासी संजू ने बताया कि 9 माह पहले दीपावली के त्योहार पर रामपुरा थाना पुलिस ने उनके घर से पटाखे पकड़े थे। पुलिस ने पटाखे पकड़ने के साथ ही उन पर केस बना दिया था। जिसकी वह कोर्ट में पेशी भी भुगत रहे है। लेकिन कुछ दिन पहले अचानक उनके पास रामपुरा थाना में तैनात एएसआई त्रिदेव का फोन आया और कहा कि उनके छोटे भाई का भी इस केस में नाम है। अगर उसका नाम कटवाना है तो 50 हजार रुपए देने होंगे। संजू ने बताया कि उनके परिवार के लोगों ने पुलिसकर्मियों से फरियाद भी लगाई, लेकिन इसमें ईएसआई मनोज कुमार भी शामिल हो गया और दोनों पुलिसकर्मियों ने कहा कि 50 हजार रुपए नहीं दिए तो छोटे बेटे को भी इस केस में शामिल किया जाएगा। इसके बाद संजू ने रिश्वत मांगने की शिकायत एंट्री करप्शन ब्यूरो में कर दी। संजू और पुलिसकर्मियों के बीच 30 हजार रुपए में बात बन गई। हालांकि एसीबी की टीम को पहले ही इसकी सूचना मिल चुकी थी। ऐसे में दोनों पुलिसकर्मियों को पकड़ने का जाल बिछाया गया। एसीबी की टीम ने उसे 30 हजार रुपए देकर रामपुरा थाना भेज दिया। जैसे ही ईएसआई मनोज कुमार और एएसआई त्रिदेव ने 30 हजार रुपए लिए। पहले से मौजूद एसीबी की टीम ने दोनों को मौके पर ही रंगे हाथों रिश्वत लेते हुए पकड़ लिया। एसीबी की रामपुरा थाना में रेड के बाद अन्य पुलिसकर्मियों में खलबली मच गई। टीम दोनों को गिरफ्तार कर एसीबी थाना ले गई।