अकादमी के अनिल कुमार ने योग में जीता रजत पदक

0
128
Academy's Anil Kumar won silver medal in Yoga
Academy's Anil Kumar won silver medal in Yoga

करनाल/मधुबन 3 अप्रैल, इशिका ठाकुर:
राजस्थान के पाली में 25 मार्च से 28 मार्च तक आयोजित 47 वीं सीनियर नेशनल योगासन चैंपियनशिप में हरियाणा पुलिस अकादमी मधुबन के योग प्रशिक्षक अनिल कुमार ने सिल्वर मेडल जीतकर अकादमी का नाम रोशन किया है। योगासन चैंपियनशिप में राज्य तथा केन्द्र शासित प्रदेशों की 30 से अधिक टीमों ने भाग लिया था। इस उपलब्धि के लिए हरियाणा पुलिस अकादमी के निदेशक डॉ. सीएस राव तथा पुलिस उप-महानिरीक्षक डॉ. अरूण सिंह ने योग प्रशिक्षक अनिल कुमार को बधाई दी।

अब तक प्रतिस्पर्धाओं में 03 स्वर्ण, 06 रजत तथा 01 कांस्य पदक जीते

प्रशिक्षक अनिल कुमार अकादमी में योग के नियमित प्रशिक्षक है तथा नेताजी सुभाष राष्ट्रीय क्रीड़ा संस्थान, पटियाला से योग के प्रमाणित प्रशिक्षक हैं। इन्होंने स्नातक की डिग्री के साथ योग में डिप्लोमा प्राप्त किया है। अगस्त 2014 में हरियाणा पुलिस में सिपाही पद पर भर्ती हुए अनिल कुमार ने अब तक राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय योग प्रतिस्पर्धाओं में 03 स्वर्ण, 06 रजत तथा 01 कांस्य पदक जीतकर देश व प्रदेश का नाम रोशन किया है। अकादमी स्टाफ अपने साथी की इस उपलब्धि पर गर्व का अनुभव कर रहा है।

यह भी पढ़ें : पोते-पोतियो ने दिया ताना तो 81 साल की उम्र में ली ग्रेजुएशन की डिग्री, एमए करने की है चाहत

यह भी पढ़ें : सर्व कर्मचारी संघ हरियाणा 28 मई को जींद में करेगा जोरदार रैली : शिवदत्त शर्मा

यह भी पढ़ें : महिलाओं के लिए फायदेमंद होता है किशमिश, दूर होती है एनीमिया की शिकायत

Connect With Us: Twitter Facebook