अकेडमी संचालक व उसके साथी को धुना, दस नामजद

0
332
Academy operator and his partner's washing, ten nominated

बस में सवार होकर नरवाना जा रहा था एकेडमी संचालक व उसका साथी

आज समाज डिजिटल,जींद:

गांव बडनपुर के निकट बस में सवार अकेडमी संचालक तथा उसके साथी की कुछ लोगों ने धुनाई कर डाली। बस में सवार यात्रियों ने बीच बचाव कर दोनों को मारपीट कर रहे युवकों की चंगुल से छुडा अस्पताल पहुंचाया। सदर थाना नरवाना पुलिस ने अकेडमी संचालक की शिकायत पर दस लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।

कुछ समय पहले मैंगलपुर निवासी अजय, विकास व कुछ अन्य से हो गई थी कहासुनी

गांव डोहाना खेडा निवासी कुलदीप ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह नरवाना में एकेडमी चलाता है। कुछ समय पहले मैंगलपुर निवासी अजय, विकास व कुछ अन्य से कहासुनी हो गई थी। गत दिवस जब वह अपने साथी सुनील के साथ बस में सवार होकर गांव से नरवाना जा रहा था तो बडनपुर बस अड्डे पर अजय व उसके साथी बस में सवार हो गए और डंडे तथा बिंडो से दोनों पर हमला कर दिया, जिसमें दोनों को काफी चोटें आई। बस में सवार अन्य यात्रियों ने मारपीट कर रहे युवकों की चंगुल से छुडा, उन्हें अस्पताल पहुंचाया। सदर थाना नरवाना पुलिस ने कुलदीप की शिकायत पर गांव मैंगलपुर निवासी अजय, विकास, राहुल, अक्षय, प्रवीण, संजय, मीनू, अरविंद, मिता, अंकुश को नामजद कर कुछ अन्य के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।

 

यह भी पढ़ें सूर्य ग्रहण जानें समय कब और कहाँ

यह भी पढ़ें  शनि अमावस्या के दिन करे उपाय Remedies Done On Day Of Shani Amavasya

यह भी पढ़ें गर्मी राहत के लिए बनते हैं बांके बिहारी के स्पेशल फूल-बंगले Banke Bihari’s

Connect With Us: Twitter Facebook