Haryana News: हरियाणा में मजदूरों के लिए बनाएं जाएंगे एसी अस्पताल: अनिल विज

0
98
Haryana News: हरियाणा में मजदूरों के लिए बनाएं जाएंगे एसी अस्पताल: अनिल विज
Haryana News: हरियाणा में मजदूरों के लिए बनाएं जाएंगे एसी अस्पताल: अनिल विज

कहा- हर जिले में स्थापित होंगे ड्राइविंग स्कूल
Chandigarh News (आज समाज) चंडीगढ़: हरियाणा के बिजली, परिवहन व श्रम मंत्री अनिल विज ने कहा कि प्रदेश में मजदूरों के लिए एसी (एयरकंडीशन) अस्पताल बनाएं जाएंगे। इसके लिए उन्होंने विभाग के अधिकारियों को निर्देश दें दिए है। उन्होंने बताया कि ईएसआई विभाग में खाली पीएचसी बनी हुई है और पीएचसी से मजदूरों को फायदा नहीं हो रहा है केवल वह रेफर करते है।

इसलिए उनके द्वारा सुझाव दिया गया है कि हर जिले में मजदूरों की संख्या के अनुसार उतने बेड का हमें अस्पताल बनाना चाहिए ताकि मजदूरों को स्वास्थ्य सुविधाएं मिल सके। अनिल विज पंचकूला में प्री-बजट परामर्श बैठक के उपरांत पत्रकारों द्वारा पूछे गए सवालों का जवाब दे रहे थे।

यमुनानगर में स्थापित किया जा रहा 800 मेगावाट का बिजली संयंत्र, पुराने ट्रांसफॉर्मर भी बदले जाएंगे

विज ने कहा कि ऊर्जा विभाग में इन्फ्रास्ट्रक्चर को सुदृढ़ करने के लिए उनके द्वारा अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं। इसी कड़ी में यमुनानगर में 800 मेगावाट का नया बिजली संयंत्र स्थापित किया जा रहा हैं और इसके लिए स्वीकृति प्रदान कर दी गई है। बिजली की पुरानी तारों, कम लोड वाली तारों को भी बदला जाएगा।

विज ने बताया कि इसी प्रकार से राज्य में जितने भी पुराने ट्रांसफॉर्मर लगे हुए हैं उनको बदलने के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं क्योंकि कम पावर के ट्रांसफॉर्मर बार-बार खराब होते हैं और इससे बिजली बाधित होती है।

हर जिले में स्थापित होंगे ड्राइविंग स्कूल, पुरानी बसों को भी बदला जाएगा

परिवहन मंत्री ने बताया कि हर जिले में ड्राइविंग स्कूल स्थापित करने के लिए उनके द्वारा निर्देश दिए गए हैं ताकि लोगों विशेषकर युवाओं को वाहन चलाने के सभी नियम और तकनीक समझ में आ सके।

उन्होंने बताया कि रोडवेज में जो पुरानी बसें हैं और जो एनसीआर में से वापिस मंगवाई गई है वह काफी पुरानी हो चुकी है और ऐसी पुरानी बसों को बदला जाएगा। इसी तरह से कई स्थानों पर बस अड्डों की हालत ठीक नहीं है, उन्हें भी ठीक किया जाएगा।

प्रत्येक जिले में व्हीकल फिटनेस स्थापित के दिए निर्देश

इसी प्रकार से प्रत्येक जिले में आॅटोमेटिक वॉशिंग मशीन सिस्टम लगाने के भी निर्देश अधिकारियों को उनके द्वारा दिए गए हैं ताकि वाहनों की साफ सफाई जल्द सुगम तरीके से हो सके। ऐसे ही, राज्य के प्रत्येक जिले में आॅटोमेटिक सिस्टम फॉर चेकिंग व्हीकल फिटनेस का भी प्रावधान स्थापित करने का निर्देश अधिकारियों को परिवहन मंत्री द्वारा दिया गया है।

ये भी पढ़ें : Punjab Farmers Protest : किसानों की आज चंडीगढ़ हुंकार, यूटी पुलिस रोकने को तैयार