समालखा: मंदिर की लाइब्रेरी के लिए एसी दान

0
438

अशोक शर्मा, समालखा:
वार्ड नंबर 4 के पार्षद पति जय भगवान शर्मा ने सिद्ध रविदास मंदिर की लाइब्रेरी के लिए एक डेढ़ टन का एसी दान में दिया।पार्षद पति जयभगवान ने बताया कि 15 अगस्त को मंदिर के प्रांगण में जब पहुंचा तो महसूस किया कि लाईब्रेरी में ऐसी की जरुरत है।तभी मैनें निर्णय लिया कि मैं यंहा एसी दान में दूंगा।जयभगवान ने अपनी कमाई में से दान अवश्य देना चाहिए।उन्होनें कहा कि किसी फल की इच्छा से किया गया दान सकाम दान है।किसी कामना या फल के बगैर दिया गया निष्काम दान सात्विक और सर्वश्रेष्ठ होता है।दान देने से धन नष्ट नहीं होता,बल्कि जीवन शुद्ध और श्रेष्ठ होता है।स्नेह, प्रेम, सेवा और प्रिय वचन से दान किया जाता है।इस अवसर पर प्रधान रामपाल कारकोली,महासचिव सुशील कुमार,खजांची राजेश चोपड़ा,ओम प्रकाश भोरिया,रणधीर नरवाल,तेजभान पांचाल,रवि धीमानपार्षद बॉबी जांगड़ा,राजू दहिया,राजेंद्र शर्मा,दिनेश धीमान व अन्य उपस्थित रहे।