AC Cooling Tips: इस मोड पर चलाएं एसी, उमस और चिपचिपाहट से मिलेगी मुक्ति

0
202
AC Cooling Tips: इस मोड पर चलाएं एसी, उमस और चिपचिपाहट से मिलेगी मुक्ति
AC Cooling Tips: इस मोड पर चलाएं एसी, उमस और चिपचिपाहट से मिलेगी मुक्ति

नई दिल्‍ली, AC Cooling Tips Controlling Humidity: क्या आप भी उमस और चिपचिपी गर्मी से परेशान हो गए हैं? जब भी बारिश आती हैं इसके बाद वातावरण में काफी ज्यादा नमी हो जाती हैं, जिस वजह से उमस भरी गर्मी लगती हैं।

ऐसे में आप Air Conditioner का उपयोग करते हैं लेकिन क्या आपको पता हैं अगर आप एसी का सही तरीके से इस्तेमाल करते हैं तो आप आराम से इससे राहत पा सकते हैं। आइए, आज हम आपको यहां एयर कंडीशनर की मदद से उमस से कैसे बचा जाएं इसके कुछ टिप्स के बारे में बताने जा रहे हैं।

ड्राई मोड का करें उपयोग

अधिकांश एयर कंडीशनर्स में ‘ड्राई मोड’ होता है। यह मोड नमी को कम करने के लिए बेस्ट माना जाता है क्योंकि यह हवा की नमी को सोखकर बाहर निकालता है। जिससे कमरे में ठंडक बनी हुई रहती है।

रूम को करें पूरी तरह बंद

सबसे पहले यह सुनिश्चित करें कि आपका कमरा पूरी तरह से बंद है या नहीं। घर के दरवाजे-खिड़कियां अच्छी तरह से सील करें ताकि बाहर की गर्म और नम हवा अंदर न आएं। इसके साथ ही एसी की नियमित सफाई और मेंटेनेंस का ध्यान जरूर रखें। ताकि ये ढंग से कूलिंग कर सके।

रात में ‘स्लीप मोड’ लगाएं

कुछ एसी में ‘स्लीप मोड’ दिया होता है जो टेंपरेचर को धीरे-धीरे बढ़ा कूलिंग करता है और बिजली की बचत भी करता है। इन उपायों के जरिए आप चिपचिपी गर्मी में आराम से राहत पा सकते हैं और उमस भी दूर हो जाएगी। इन टिप्स को अपनाकर आप अपने घर की उमस को दूर कर ठंडक का मजा लूट सकते हैं।

टेम्परेचर सेटिंग

एसी को 24-26 डिग्री सेल्सियस पर सेट करें क्योंकि यह तापमान आरामदायक रहता है और एनर्जी सेविंग के लिए भी बेहतर है। साथ ही फैन स्पीड को धीमा करके चलाएं। इससे हवा का अच्छा सर्कुलेशन रहेगा और ठंडी हवा पूरे कमरे में फैलकर लगती है।