छात्र संघ चुनाव में अभाविप ने लहराया परचम

0
298
ABVP won the student union election
ABVP won the student union election

नीरज कौशिक, महेंद्रगढ़:
हरियाणा केंद्रीय विश्वविद्यालय, महेंद्रगढ़ ने छात्र परिषद चुनाव के नतीजे घोषित किए । अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) के 25 उम्मीदवार छात्र परिषद सदस्य के लिए चुने गए हैं।

विश्वविद्यालय में चुनाव बीती 3 जनवरी को हुए, जिसमें छात्रों ने बड़ी संख्या में वोटिंग में हिस्सा लिया। इस चुनाव को विद्यार्थी परिषद ने पूरे जोर शोर से लड़ा, जिसमें विद्यार्थी परिषद ने 25 सीटों पर जीत दर्ज की।

नवनिर्वाचित परिषद के सदस्यों का प्रदेश संगठन मंत्री श्याम कुशवाह ने फूल मालाएं पहनाकर स्वागत किया ओर बताया कि विद्यार्थियों के हितों के लिए लड़ाई लड़ेंगे और विश्वविधालय के विभिन्न विभागों में छात्रों की समस्याओं को दूर करवाने का प्रयास करेंगे। एबीवीपी ने छात्रों को उनके समर्थन और विश्वास के लिए आभार व्यक्त किया है और विश्वविद्यालय के विकास की दिशा में काम करने का संकल्प लिया है।

यह विश्विद्यालय के छात्रों लिए एक महत्वपूर्ण चुनाव है, और यह छात्रों के संगठन में दिए गए समर्थन और विश्वास को दर्शाता है। एबीवीपी सभी के लिए बेहतर भविष्य बनाने के लिए हरियाणा केंद्रीय विश्वविद्यालय के छात्रों और शिक्षकों के साथ मिलकर काम करने के लिए तत्पर है। इस मौके पर प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य तृप्ति सैनी, विभाग संगठन मंत्री राकेश हथो, जिला मीडिया प्रभारी आदित्य व इकाई अध्यक्ष दीपक और परिषद सदस्य उपस्थित रहे।

ये भी पढ़ें : सीएम ने वीसी जरिए जिला को दी 425 करोड की सौगात

ये भी पढ़ें : कोहरे के दौरान सावधानी बरतने की अपील

ये भी पढ़ें : नए साल के उपलक्ष में ओपन शैल्टर होम पटीकरा में कार्यक्रम आयोजित

Connect With Us: Twitter Facebook