इशिका ठाकुर,करनाल:
आरोपियों के कब्जे से वारदात में इस्तेमाल मोटरसाईकिल व छीना गया मोबाइल फोन किया गया बरामद।
पूछताछ में आरोपियों द्वारा खुलासा
करनाल की सीआईए वन की टीम द्वारा तीन ऐसे आरोपियों को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है, जिन्होने शराब के नशा पूर्ति के लिए अपनी मोटरसाईकिल पर सवार होकर इन्द्री में स्थित एक टायर पंचर की दुकान पर बैठे लडके से उसका मोबाइल फोन छीनने की वारदात को अंजाम दिया था। एएसआई सतीश कुमार सीआईए वन की अध्यक्षता में टीम द्वारा कल दिनांक 01 नवम्बर 2022 को आरोपी 1. कर्ण उर्फ कल्लू पुत्र राजेन्द्र 2. सावन उर्फ साहिल पुत्र दलविन्द्र वासियान गांव ललयाणी जिला करनाल व 3. विकास उर्फ कासु पुत्र जयपाल वासी गांव थल जिला करनाल को विश्वसनीय सूचना पर एनडीआरआई चौक करनाल से विश्वसनीय सूचना पर गिरफ्तार किया गया। पूछताछ में आरोपियों द्वारा उक्त वारदात को अंजाम देने बारे खुलासा किया गया। आरोपियों ने बताया कि वह शराब का नशा करने के आदी हैं और शराब का नशा पूर्ति के लिए ही उन्होने उक्त वारदात को अंजाम दिया था। जांच में खुलासा हुआ कि आरोपी कर्ण व सावन आदतन अपराधी हैं। दोनों आरोपियों के खिलाफ मोटरसाईकिल चोरी करने के दो-दो मामले दर्ज हैं। इन मामलोें में आरोपी फिलहाल जमानत पर बाहर चल रहे थे। आरोपियों के कब्जे से वारदात में इस्तेमाल एक मोटरसाईकिल व छीना गया मोबाइल फोन बरामद किया गया है।
मोबाइल फोन छीनकर मौका से फरार
इस वारदात के संबंध में शिकायतकर्ता सुनील कुमार पुत्र पाल वासी निरंकारी कॉलोनी रोड इन्द्री ने थाना इन्द्री में एक शिकायत दी। जिसमें उसने बताया कि इन्द्री में टीवीएस एजेन्सी के पास उसकी टायर पंचर लगाने की दुकान है। दिनांक 25 सितम्बर 2022 को वह दोपहर के समय घर पर खाना खाने गया था और दुकान पर उसका लडका कमल दुकान पर बैठा था। उसी समय एक मोटरसाईकिल पर तीन अज्ञात व्यक्ति आए और दुकान पर बैठे उसके लडके के हाथ से अज्ञात आरोपी उसका मोबाइल फोन छीनकर मौका से फरार हो गए। इस संबंध में अज्ञात आरोपियों के खिलाफ थाना इन्द्री में धारा 379ए आईपीसी के तहत मामला दर्ज किया गया। आरोपियों को आज पेश अदालत करके न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।
ये भी पढ़ें :व्हील चेयर क्रिकेट कुंभ उदयपुर में
ये भी पढ़ें: टाईम्स इंटरनेशनल स्कूल में धूमधाम से मनाया गया हरियाणा दिवस
ये भी पढ़ें :करनाल जिले में अब तक 252 पराली जलाने के मामले समानें आ चुके हैं
Connect With Us: Twitter Facebook