गुरदासपुर: फाइनेंस कंपनी के कारिंदे से एक लाख की नकदी छीनकर फरार

0
322
logo
logo

गगन बावा, गुरदासपुर:
थाना तिब्बड़ के गांव भुंबली में तीन मोटरसाइकिल सवारों फाइनांस कंपनी के कारिंदे से  नकदी, टैब और अन्य सामान छीनकर फरार हो गए। पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। लवप्रीत मसीह पुत्र हंसा मसीह निवासी गांव सिधवां ने बताया कि वह सब-के फाइनांस कंपनी गुरदासपुर में नौकरी करता है। उसकी ड्यटी किश्तें एकत्र करने पर लगी हुई है। वह अपने मोटरसाइकिल पर विभिन्न गांवों से किश्तें एकत्र करने गया हुआ था। शाम करीब छह बजे गांव भुंबली के करीब एक किलोमीटर आगे पहुंचा तो तीन मोटरसाइकिल सवार युवकों ने उसकी बाइक को रोक लिया। आरोपियों ने उससे करीब एक लाख रुपए से भरा पैसों वाला बैग, टैब, पर्स, आधार कार्ड, एटीएम और पांच हजार रुपए छीनने का प्रयास किया। उसके विरोध करने पर आरोपियों ने उस पर किरच के साथ हमलाकर दिया और बैग छीनकर ले गए। यही नहीं उसकी कमीज की ऊपर वाली जेब में पड़ा मोबाइल फोन भी आरोपियों ने छीन लिया। पुलिस ने शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।