नीरज कौशिक, महेंद्रगढ़:
पुलिस अधीक्षक विक्रांत भूषण के कुशल मार्गदर्शन एवम् नेतृत्व में जिला पुलिस द्वारा ना केवल जिले के अपितु दूसरे जिलों व दूसरे राज्यों के अपराधियों पर नजर रखी जा रही है और उनपर कार्रवाई की जा रही है। महेंद्रगढ़ जिला पुलिस ने राजस्थान में चोरी के मामलों में फरार आरोपित को काबूकर राजस्थान पुलिस के सुपुर्द किया है। पुलिस को राजस्थान के चिड़ावा थाने से कंट्रोल रूम नारनौल पर फोन प्राप्त हुआ कि राजस्थान में चोरी के मामलों में एक आरोपित महेंद्रगढ़ क्षेत्र में छुपा हुआ है। इस सूचना पर जिला पुलिस द्वारा जिले में आरोपित की तलाश की गई। जिसे सीआईए महेंद्रगढ़ की टीम ने महेंद्रगढ़ क्षेत्र से काबूकर राजस्थान के चिड़ावा थाना की पुलिस को सौंप दिया है।

महेंद्रगढ़ क्षेत्र से काबूकर राजस्थान पुलिस के किया हवाले

पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि राजस्थान के चिड़ावा थाने से कंट्रोल रूम नारनौल में फोन प्राप्त हुआ कि आरोपित शौकीन उर्फ कोचिया वासी सुल्तानपुर, जिस पर राजस्थान में चोरी के काफी मामले दर्ज हैं और महेंद्रगढ़ क्षेत्र में छुपा हुआ है। राजस्थान पुलिस ने बताया कि आरोपित चोरी के मामले में जमानत पर चल रहा है और काफी दिनों से फरार है। जिसे पकड़ने के लिए कोर्ट द्वारा वारंट जारी किया हुआ है। इस सूचना पर कार्यवाही करते हुए जिले के सभी थाना प्रबंधकों, चौकी इंचार्ज को अपने-अपने क्षेत्र में सघन चैकिंग के निर्देश दिए गए। सीआईए महेंद्रगढ़ की टीम ने आरोपित को महेंद्रगढ़ क्षेत्र से काबूकर लिया और राजस्थान पुलिस के हवाले कर दिया। सीआईए महेंद्रगढ़ इंचार्ज ने बताया कि आरोपित महेंद्रगढ़ क्षेत्र में छुप कर रह रहा था।

यह भी पढ़ें –जिलाधीश ने दिए परीक्षा केंद्रों के आसपास धारा 144 लागू करने के आदेश

यह भी पढ़ें – धूमधाम से मनाया गया महाशिवरात्रि पर्व, शोभायात्रा में उमड़ी भक्तों की भीड़

यह भी पढ़ें –  एसबी कॉलेज के उद्घाटन अवसर पर हरियाणा के प्रसिद्ध कलाकारों द्वारा दी जायेंगी आकर्षक प्रस्तुतियां

Connect With Us: Twitter Facebook