पानीपत जिले के मतलौडा कस्बे में करीब दस लाख नगदी चोरी

0
381
Jind News : पानी पीने घर में आया व्यक्ति दस हजार की नगदी ले उड़ा, मामला दर्ज
Jind News : पानी पीने घर में आया व्यक्ति दस हजार की नगदी ले उड़ा, मामला दर्ज
आज समाज डिजिटल, पानीपत:
पानीपत (About one million cash theft in Matlauda town of Panipat district) जिले के मतलौडा कस्बे के गांव कुराना में चोरों ने चोरी की बड़ी वारदात को अंजाम दिया। चोरों ने एक दुकान के चार गल्लों में रखी करीब 10 लाख की नकदी चुरा ली। हैरत की बात यह है कि वारदात के वक्त दुकान की छत पर दुकानदार का चाचा सोया हुआ था।
चोरों ने इस तरीके से चोरी की है कि चाचा को इसकी भनक तक नहीं लगी। हालांकि चोरों ने दुकान के ताले इत्यादि भी तोड़े। चोरी की शिकायत पीड़ित दुकानदार ने पुलिस को दी। शिकायत के आधार पर मतलौडा थाना पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में केस दर्ज कर मामले की आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।

10 लाख रुपए दुकान के गल्लों में रखे हुए थे

मतलौडा थाना पुलिस को दी शिकायत में विनोद कुमार ने बताया कि वह गांव कुराना का रहने वाला है। उसने गांव के सरकारी स्कूल के सामने जागलान जनरल स्टोर के नाम से दुकान संचालित की हुई है। इसके साथ उसने एक निजी स्कूल में कैंटीन भी संचालित की हुई है। वहीं इसके अलावा वह आस पास के स्कूलों में किताबें देने का काम भी करता है।
कैंटीन और दुकान की सेल के रुपए वह अपनी दुकान में ही रखता है। अलग-अलग सेल के लिए गल्ले अलग बनाए हुए हैं। 2 मई को उसने अपनी दुकान और कैंटीन की सेल के अलावा किताबों की सेल के कुल मिलाकर 10 लाख रुपए दुकान के गल्लों में रखे हुए थे।

दुकान का ताला टुटा हुआ और शटर खुला हुआ मिला

रात करीब 10:10 बजे उसके छोटे भाई कुलदीप ने दुकान बंद की और घर चला गया था। दुकान के ऊपर बने कमरे में चाचा सतबीर सोता है, जोकि कल रात भी सोया हुआ था। आज सुबह करीब 5:20 बजे कुलदीप दुकान पर आया, तो उसने देखा की दुकान का ताला टुटा हुआ और शटर खुला हुआ मिला। कुलदीप ने यह बात अपने भाई को बताई। सूचना मिलते ही विनोद तुरंत दुकान पर पहुंचा, उसने देखा कि दुकान के गल्लों में रखी 10 लाख की नकदी चोरी हो गई।

चोरी की घटना भीतर व बाहर लगे सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गई

10 लाख की नकदी की चोरी की घटना भीतर व बाहर लगे सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गई। दुकानदार विनोद कुमार ने बताया कि चोरी करने वाले दो लोग थे। एक दुकान के अंदर था, दूसरा दुकान को बाहर था। दुकान के बाहर पहरा दे रहा चोर भेदी था। वह दुकान के शटर के नीचे लेट लेटकर अंदर चोरी कर रहे युवक को हर चीज बता रहा था। चोर एक गल्ले से चोरी कर बाहर की आने लगता, इसी दौरान बाहर खड़ा चोरी दूसरे गल्ले का पता बताता है। उसके बताए पते पर वह एक-एक करके चारों गल्ले से नकदी चुराई।