पानीपत। उपायुक्त सुशील सारवान ने 25 मई को आयोजित होने वाले खेलो इंडिया राहगीरी कार्यक्रम को लेकर सोमवार को स्थानीय शिवाजी स्टेडियम से प्रचार – प्रचार ई-रिक्शा को झण्डी दिखाकर रवाना किया। उन्होंने बताया कि खेलो इंडिया यूथ गेम्स को सफल बनाने के लिए विगत दिनों केन्द्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर और मुख्यमंत्री मनोहरलाल द्वारा शुभांकर को लॉन्च किया गया था, जोकि 25 मई को स्थानीय शिवाजी स्टेडियम में मशाल के साथ पंहुच रहा है। इस दिन विभिन्न खिलाड़ी और आमजन इस कार्यक्रम में भाग लेंगे। इसी को लेकर प्रचार-प्रसार करने के लिए ये ई-रिक्शा चलाई गई है। उन्होंने ई-रिक्शा चालकों को निर्देश दिए कि वे इन खेलों का पूरा प्रचार-प्रसार करें।
ये भी पढ़ें : आय से अधिक संपत्ति मामले में चौटाला दोषी करार, 26 को सजा पर होगी बहस
ये भी पढ़ें : टीजीटी-पीजीटी के 5500 पदों पर भर्ती जल्द: मनोहर लाल