- मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने जिला में विभिन्न सिंचाई परियोजना तथा जल संरक्षण के लिए लगभग 37 करोड़ के प्रोजेक्ट को दी स्वीकृति
- जिला महेंद्रगढ़ की लगभग 30 हजार एकड़ भूमि होगी सिंचित
नीरज कौशिक, महेंद्रगढ़:
हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने आज जिला महेंद्रगढ़ में विभिन्न सिंचाई परियोजना तथा जल संरक्षण के लिए लगभग 37 करोड़ के प्रोजेक्ट को स्वीकृति दी। यह प्रोजेक्ट पूरे होने के बाद जिला की लगभग 30 हजार एकड़ भूमि सिंचित होगी। वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए हुई बाढ़ और सूखे पर हरियाणा राज्य तकनीकी सलाहकार समिति की 54वीं बैठक में सीएम ने कहा कि सूखे क्षेत्र में हरियाणा सरकार ग्रे वाटर मैनेजमेंट व जल संरक्षण पर विशेष फोकस कर रही है। जलभराव वाले क्षेत्रों के लिए जलभराव मुक्त हरियाणा की परिकल्पना के साथ काम किया जा रहा है।
सीएम ने कहा कि राजस्व विभाग हर जिले का मैप जारी करेगा उसके बाद योजनाबद्ध तरीके से जलभराव व सूखाग्रस्त क्षेत्रों में 25 साल के हिसाब से योजना बनाएं।बैठक के बाद जिला के प्रोजक्ट के बारे में जानकारी देते हुए उपायुक्त डॉ. जय कृष्ण आभीर ने बताया कि जिला के लिए विभिन्न सिंचाई परियोजना तथा जल संरक्षण के लिए लगभग 37 करोड़ के प्रोजेक्ट को आज की बैठक में स्वीकृति मिली है।
ग्रे वाटर मैनेजमेंट व जल संरक्षण पर रहेगा विशेष फोकस
उन्होंने बताया कि जिला में देवनगर में लगभग पांच करोड़ की लागत से बांध बनेगा। गांव खुडाना में लगभग पांच करोड़ से इंजेक्शन वैल और स्टोन पेंचींग की जाएगी। वहीं दताल, गणियार व रामपुरा में लगभग पांच करोड़ की लागत से तीन बांध बनेंगे। इसके अलावा निजामपुर खंड के गांव बसीरपुर, बीगोपुर व धानौता में लगभग 12 करोड़ से तीन वाटर स्टोरेज टैंक बनेंगे। वहीं जल निकासी के लिए लगभग 1.35 करोड़ रुपए खर्च होंगें। डीसी ने बताया कि ये काम होने के बाद काफी मात्रा में जिला की कृषि भूमि सिंचित हो सकेगी।
इस बैठक में सिंचाई विभाग के अधिकारी भी मौजूद थे
इस बैठक में सिंचाई विभाग के एसई राजेश खत्री, एक्सईएन आशुतोष यादव, जन स्वास्थ्य विभाग के एक्सईएन प्रदीप व नितिन मोदी तथा नगर परिषद के एक्सईएन अंकित वशिष्ठ के अलावा अन्य अधिकारी भी मौजूद थे।
ये भी पढ़ें : ई टेंडरिंग के विरोध में सरपंचों ने दिया धरना
ये भी पढ़ें :सुनेहरा राम ट्राईसाईकिल प्राप्त करके हुए भावुक
ये भी पढ़ें :डॉक्टर की ट्रेनिंग कर रहे युवक ने व्हाट्सएप ग्रुप में किया मैसेज, भाई मुझे माफ़ कर दो ,और कर ली आत्महत्या