आज समाज डिजिटल, ABIM delegation met Dalai Lama : 14वें दलाई लामा तेनज़िन ग्यात्सो से मलेशिया के मुस्लिम यूथ मूवमेंट (अबिम) के प्रतिनिधियों ने मुलाकात की है। ये मुलाकात हिमाचल प्रदेश के जिला धर्मशाला में उनके आधिकारिक आवास पर हुई। इस दौरान अबिम के अध्यक्ष मुहम्मद फैसल अब्दुल अजीज ने कहा कि जिन मुद्दों पर चर्चा की गई उनमें शांति के उपकरण के रूप में धर्म को बढ़ावा देना शामिल था। परम पावन दलाई लामा द्वारा फेसबुक पर पोस्ट किए गए एक वीडियो में उन्होंने कहा, “धार्मिक समुदाय के रूप में हमारे लिए यह महत्वपूर्ण है कि हम शांति के स्रोत के रूप में धर्मों को बढ़ावा देने के लिए मिलकर काम करें।”
तिब्बती आध्यात्मिक नेता, जिन्होंने मुहम्मद फैसल द्वारा दिया गया एक पारंपरिक मलय सोंगकोक दान किया , ने कहा कि वह अंतर्धार्मिक सद्भाव को बढ़ावा देने के लिए प्रतिबद्ध हैं । उन्होंने कहा कि “मेरी प्रतिबद्धताओं में से एक, इस जीवन में, धार्मिक सद्भाव को बढ़ावा देना है।
“हम सभी इस दुनिया के भाई-बहन हैं। धर्म के नाम पर झगड़े का कोई कारण नहीं है।” ट्विटर पर, मुहम्मद फैसल ने बताया कि अबीम ने दलाई लामा को कुरान का अंग्रेजी अनुवाद और “इस्लाम और बौद्ध इको-डायलॉग” पुस्तक की एक प्रति भी भेंट की।
ये भी पढ़ें : आप्रेशन अमृतपाल के खिलाफ लंदन में खालिस्तानियों ने भारतीय उच्चायोग से उतारा तरंगा, भारत ने पहले से भी बड़ा तिरंगा लहराया
ये भी पढ़ें : कोलंबिया में सेना का हेलीक्रॉप्टर क्रैश, 4 सैनिकों की मौत
ये भी पढ़ें : लंदन ऑफ टॉवर में रखा जाएगा बेशकीमती ‘कोहिनूर’ हीरा, हर कोई देख सकेगा इसकी खूबसूरती
ये भी पढ़ें : हेलीकॉप्टर से एंट्री ले रहे थे दूल्हा दुल्हन, लैंडिंग के दौरान क्रैश, दोनों की मौत, वीडियो वायरल