India and Zimbabwe T20 Series : अभिषेक शर्मा ने एक ही ओवर में ठोक दिए इतने रन, फैंस को याद आ गए युवराज सिंह

0
312
India and Zimbabwe T20 Series : अभिषेक शर्मा ने एक ही ओवर में ठोक दिए इतने रन, फैंस को याद आ गए युवराज सिंह
India and Zimbabwe T20 Series : अभिषेक शर्मा ने एक ही ओवर में ठोक दिए इतने रन, फैंस को याद आ गए युवराज सिंह

India and Zimbabwe T20 Series : भारत और जिम्बाब्वे के बीच खेली जा रही टी20 सीरीज के दूसरे मुकाबले में टीम इंडिया के बल्लेबाजों ने दमदार कमबैक किया। इस मैच में भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए जिम्बाब्वे के खिलाफ 20 ओवर में सिर्फ दो विकेट खोकर 234 रन बना डाले। इस दौरान युवा बल्लेबाज अभिषेक शर्मा ने शानदार पारी खेली और शतक जड़ा। अभिषेक शर्मा की बल्लेबाजी देख भारतीय फैंस को यह यकीन आ गया कि टीम इंडिया आने वाला कल सही हाथों में है। आपको बता दें कि अभिषेक शर्मा ने इस सीरीज के पहले मुकाबले में अपना इंटरनेशनल डेब्यू किया था, लेकिन उस मुकाबले में वह बिना खाता खोले आउट हो गए।

अभिषेक शर्मा ने जिम्बाब्वे के खिलाफ सिर्फ 46 गेंदों पर शतक जड़ा। उन्होंने इस दौरान एक ओवर में सबसे ज्यादा रन भी बनाए। अभिषेक शर्मा का इंटरनेशनल क्रिकेट में यह दूसरा मैच है।

भारत और जिम्बाब्वे के बीच खेली जा रही टी20 सीरीज के दूसरे मुकाबले में टीम इंडिया के बल्लेबाजों ने दमदार कमबैक किया। इस मैच में भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए जिम्बाब्वे के खिलाफ 20 ओवर में सिर्फ दो विकेट खोकर 234 रन बना डाले। इस दौरान युवा बल्लेबाज अभिषेक शर्मा ने शानदार पारी खेली और शतक जड़ा। अभिषेक शर्मा की बल्लेबाजी देख भारतीय फैंस को यह यकीन आ गया कि टीम इंडिया आने वाला कल सही हाथों में है। आपको बता दें कि अभिषेक शर्मा ने इस सीरीज के पहले मुकाबले में अपना इंटरनेशनल डेब्यू किया था, लेकिन उस मुकाबले में वह बिना खाता खोले आउट हो गए।

अभिषेक शर्मा ने खेली शानदार पारी

जिम्बाब्वे के खिलाफ पहले मुकाबले में 4 गेंदों पर बिना खाते खोले आउट होने वाले अभिषेक शर्मा ने 24 घंटों के अंदर खेले गए अगले मैच में शतक जड़ दिया। उन्होंने सिर्फ 46 गेंद पर शतक जड़कर दिखा दिया कि वह किस शैली के बल्लेबाज हैं। अभिषेक शर्मा अब भारत के लिए सबसे तेज टी20 इंटरनेशनल शतक जड़ने वाले चौथे बल्लेबाज बन गए हैं। वहीं टी20 इंटरनेशनल में डेब्यू के बाद भारत के लिए सबसे कम पारियों में शतक जड़ने का रिकॉर्ड भी उनके नाम हो गया है। इससे पहले यह रिकॉर्ड दीपक हुड्डा के नाम था। उन्होंने टी20 इंटरनेशनल में डेब्यू के बाद तीसरी पारी में शतक जड़ा था। इसके अलावा उन्होंने एक ओवर में 26 रन भी बनाए।

अभिषेक शर्मा को देख याद आए युवराज सिंह

टीम इंडिया के बाएं हाथ के बल्लेबाज अभिषेक शर्मा को देखकर फैंस को युवराज सिंह तब याद आ गई। जब उन्होंने मैच के 11वें ओवर में डायोन मायर्स के ओवर में 26 रन बना डाले। इस ओवर में कुल 28 रन बने जिसमें के अभिषेक के नाम 26 रन थे। यह इस मैच का सबसे महंगा ओवर रहा। आपको बता दें कि अभिषेक शर्मा ने इस मैच में 33 गेंदों पर अर्धशतक जड़ा था। इसके बाद उन्होंने अगले 13 गेंदों पर और 50 रन ठोक डाले। अभिषेक शर्मा ने युवराज सिंह जैसे महान खिलाड़ी के अंडर ट्रेनिंग ली है। यही कारण है कि उनकी बल्लेबाजी में थोड़ी बहुत युवराज सिंह की झलक नजर आती है।