Abhishek had pushed him away, after eating chowmein, turned back – Arjun Singh: अभिषेक ने धक्का देकर भगाया था, चाऊमीन खाकर फिर पलटे-अर्जुन सिंह

0
524

कोलकाता। पहले टीएमसी के नेता रहे मुकुल राय लगभग 4 साल तक भारतीय जनता पार्टी मेंरहने के बाद टीएमसी मेंवापसी कर ली है। जिसके बाद पश्चिम बंगाल में पार्टी के उपाध्यक्ष अर्जुन सिंह ने उन्हें भेदिया कहा। उन्होंने कहा कि मुकुल राय भाजपा के आतंरिक सूचनाएं टीएमसी तक पहुंचाते थे । जिसके कारण ही पार्टी की हार हुई। अर्जुन सिंह ने कहा कि पहली बार उन्होंने भाजपा के निशान पर चुनाव जीत हासिल की और अच्छा होता कि जाने से पहले वह विधायकी से इस्तीफा दे देते। अर्जुन सिंह ने कहा, ‘राजनीति में जो सुविधावादी व्यक्ति होते हैं, वह इसी तरह का काम करते हैं। उन्होंने इसके बाद कहा कि टीएमसी मेंजब अभिषेक बनर्जी आए तो वहां उनसे बड़ी अनबन थी और अभिषेक बनर्जी ने धक्का देकर इनको घर से बाहर निकाला था। जिसके बाद वह भाजपा में आ गए। आगे उन्होंने कहा कि भाजपा मेंआने के बाद एक बार फिर ये चाऊमीन खाने चले गए। चाऊमीन खाकर फिर तृणमूल में चले गए, फिर भाजपा में आ गए।