Abhishek Bajrangi Panipat : पानीपत में बनेगा अभिषेक बजरंगी के नाम का शहीदी द्वार

0
374
Abhishek Bajrangi Panipat
बैठक शुरू होने से पूर्व पूरे सदन के द्वारा अभिषेक के लिए मौन रखकर श्रद्धांजलि देते विधायक प्रमोद विज, मेयर अवनीत कौर एवं पार्षद
  • विधायक प्रमोद कुमार विज ने नगर निगम को भेजा था प्रस्ताव, सर्वसम्मति से हुआ पास

 

Aaj Samaj (आज समाज),Abhishek Bajrangi Panipat ,पानीपत : नूह मेवात में हुई साम्प्रदायिक हिंसा में मारे गए पानीपत के नूरवाला निवासी अभिषेक बजरंगी के नाम पर शहीदी द्वार बनाने के लिए विधायक प्रमोद कुमार विज द्वारा पानीपत नगर निगम की सदन बैठक में भेजे गए प्रस्ताव को सदन ने एक मत से सर्वसम्मति जताते हुए पास किया एवं बैठक शुरू होने से पूर्व पूरे सदन के द्वारा अभिषेक के लिए मौन रखकर श्रद्धांजलि दी गई। विधायक विज ने बातचीत में कहा कि माताओं बहनों और बच्चों की जान बचाते हुए अपनी जान की कुर्बानी देने  वाले पानीपत के बेटे अभिषेक बजरंगी का बलिदान सदैव अविस्मरणीय रहेगा, मैं आभारी हूं पानीपत नगर निगम के सभी सदस्यों का जिन्होंने अभिषेक के बलिदान को समझते हुए। शहीदी द्वार बनाने के प्रस्ताव को मंजूरी दी, शीघ्र ही वार्ड 02 में शहीदी द्वार बनाने का कार्य किया जाएगा।

 

 

 

Connect With Us: Twitter Facebook