अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय बच्चन की शादी को 15 साल हो चुके हैं आज Abhishek and Aishwarya Wedding Anniversary

0
535
Abhishek and Aishwarya Wedding Anniversary
Abhishek and Aishwarya Wedding Anniversary

Abhishek and Aishwarya Wedding Anniversary

आज समाज डिजिटल, मुंबई :
Abhishek and Aishwarya Wedding Anniversary : 
अभिनेता अभिषेक बच्चन और उनकी पत्नी अभिनेत्री ऐश्वर्या राय बच्चन आज 20 अप्रैल 2022 को अपनी 15वीं शादी की सालगिरह मना रहे हैं। इस जोड़े की शादी 20 अप्रैल 2007 को बेहद शाही अंदाज में हुई थी। दोनों की शादी में बॉलीवुड इंडस्ट्री का हर कलाकार नजर आया, जिस वजह से इस कपल की शादी की चर्चा काफी समय तक चली थी। आज कपल की शादी की सालगिरह के मौके पर जानेंगे कुछ खास बातें…

अभिषेक बच्चन फिल्म ‘दासवी’ में नजर आए

आपको बता दें कि अभिषेक बच्चन हाल ही में फिल्म ‘दासवी’ में नजर आए थे। दर्शक फिल्म में उनकी शानदार एक्टिंग के कायल हो गए थे। वही ऐश्वर्या राय बच्चन मणिरत्नम की ‘पोन्नियिन सेलवन-1’ में नजर आएंगी। फिल्में इस साल 30 सितंबर को बड़े पर्दे पर रिलीज होंगी। इस फिल्म का फैंस लंबे समय से इंतजार कर रहे हैं। इस फिल्म के जरिए ऐश्वर्या एक्टिंग की दुनिया में वापसी करेंगी।

Aishwarya Rai and Abhishek Bachchan celebrate 12 years of togetherness in  Maldives | Entertainment News,The Indian Express

अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय बच्चन बॉलीवुड के लोकप्रिय और सबसे पसंदीदा जोड़ों में से एक हैं। भले ही दोनों की शादी को 15 साल हो चुके हैं लेकिन आज भी दोनों के बीच प्यार और रोमांस बरकरार है। इतना ही नहीं दोनों पर्सनल और प्रोफेशनली एक-दूसरे को सपोर्ट करते हैं। यहां तक ​​कि दोनों एक दूसरे की काफी तारीफ भी करते हैं।

Abhishek and Aishwarya Wedding Anniversary
Abhishek and Aishwarya Wedding Anniversary

एक बार एक इंटरव्यू में अभिषेक ने ऐश्वर्या जैसी वाइफ को पाने के लिए खुद को लकी कहा था। उन्होंने कहा था कि मैं और मेरा परिवार भाग्यशाली है कि मुझे ऐश्वर्या राय मिली। ऐश्वर्या हमेशा मुश्किल समय में उनके साथ खड़ी रही हैं, और अपनी समस्याओं को ‘गरिमा और बहुत समझदारी के साथ संभाला है।

Did you know Aishwarya Rai and Abhishek Bachchan took four months to name  their daughter 'Aaradhya'? | PINKVILLA

बता दें कि अभिषेक बच्चन को बहुत जल्दी गुस्सा आ जाता है और वह किसी भी चीज तुरंत रिएक्ट कर देते हैं। हालांकि ऐश के साथ ऐसा बिल्कुल नहीं है। अक्सर जब ट्रोल्स अभिषेक को ट्रोल करते हैं तो वह नाराज हो जाते हैं। ऐसे में एक बार अभिषेक ने बताया था कि ऐश्वर्या ने एक बार उनसे ट्रोल्स को लेकर बातें की और कहा था कि आपको 10 हजार पॉजिटिव कमेंट्स मिलते हैं लेकिन तुम एक नेगेटिव कमेंट से परेशान हो जाते हो।

आपको पॉजिटिविटी पर कॉन्संट्रेट करना चाहिए और पॉजिटिव दुनिया की सुंदरता को देखना चाहिए। ऐश्वर्या के इस मोटिवेशन के बाद अभिषेक इन चीजों को पॉजिटिव तरीके से देखने की कोशिश करने लगे और उन्हें गुस्सा कम प्यार ज्यादा आने लगा।

Aishwarya Rai Bachchan and Abhishek Bachchan's daughter Aaradhya's Hindi  speech goes viral, Dasvi actor reacts | PINKVILLA

बता दें कि कपल की शादी के चार साल बाद ऐश्वर्या राय ने बेटी आराध्या को जन्म दिया। वहीं, अब ऐश्वर्या और अभिषेक की तरह उनकी क्यूट बेटी आराध्या भी लाइमलाइट में बनी रहती हैं। हालांकि, ये भी सच है कि बेटी आराध्या के होने के बाद ऐश्वर्या ने बॉलीवुड से दूरी बना ली थी। हालांकि, अब वह फिर से फिल्मों में कमबैक करने वाली है।

Abhishek and Aishwarya Wedding Anniversary

Read Also : 19 साल के शॉर्ट फिल्में एडिटर ने की KGF Chapter 2 की एडिटिंग Editor of KGF Chapter 2

Read Also : रणवीर सिंह की फिल्म ‘जयेशभाई जोरदार’ का थिएट्रिकल ट्रेलर रिलीज Theatrical Trailer of ‘Jayeshbhai Jordaar’ Release

Read Also : ‘Cop Universe’ पर रोहित शेट्टी ने सिद्धार्थ मल्होत्रा की एक तस्वीर शेयर की

Read Also : रनवे 34 फिल्म रिलीज होने से पहले नए प्रोजेक्ट का एलान किया फिल्म भोला का Ajay Devgan New Project Bholaa

Connect With Us : Twitter Facebook