Abhishek-Aishwarya News: अभिषेक बच्चन से तलाक की अफवाहों के बीच बेटी आराध्या के साथ ‘जलसा’ पहुंची ऐश्वर्या

0
374
Abhishek-Aishwarya News तलाक की अफवाहों के बीच बेटी अराध्या के साथ 'जलसा' पहुंची ऐश्वर्या
Abhishek-Aishwarya News : तलाक की अफवाहों के बीच बेटी अराध्या के साथ 'जलसा' पहुंची ऐश्वर्या

 Abhishek Bachchan-Aishwarya Rai Relationship, (आज समाज), मुंबई: बॉलीवुड अभिनेता अभिषेक बच्चन और बच्चन परिवार से तलाक की अफवाहों के बीच बेटी आराध्या के साथ अभिषेक की पत्नी व एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय बच्चन ससुराल पहुंची हैं। अभिषेक की नई कार से एकट्रेस जलसा उतरी हैं। गौरतलब है कि पिछले काफी समय से ऐश्वर्या और अभिषेक के बीच तलाक की अफवाहें चल रही हैं। हालांकि सच्चाई क्या है, यह दोनों स्टार व उनकी फैमिली ही जानती है, क्योंकि इन सभी मामलों पर स्टार्स ने चुप्पी साधी है।

  • ‘जलसा’ के बाहर का  वीडियो वायरल

खिले फैंस के चेहरे

गौरतलब है कि कभी एक्टर अभिषेक बच्चन की वेडिंग रिंग पर लोगों ने गौर फरमाया तो कभी ऐश्वर्या राय के परिवार से अलग नजर आने पर बातें बनीं। इन सब के बीच ‘जलसा’ के बाहर ऐश्वर्या का नजर आना बच्चन परिवार के फैंस के लिए खुशी की बात है। यह देखकर उनके चेहरे खिल गए हैं ओर वे तरह-तरह के कमेंट कर रहे हैं।

दो सितंबर का बताया जा रहा वीडियो

जलसा के बाहर ऐश्वर्या का वीडियो भी वायरल हो रहा है जो दो सितंबर का बताया जा रहा है। वीडियो में ऐश्वर्या और आराध्या कार से उतरकर ‘जलसा’ में जाते हुए दिखाई दिए। दोनों जिस गाड़ी से उतर रही हैं फैंस का मानना है कि ये वही गाड़ी है, जो अभिषेक ने जुलाई के आखिर में खरीदी है।

वीडियो में आराध्या को देख ऐसा लग रहा था कि जैसे वह स्कूल से लौटी हैं और मां उन्हें लेने गई थीं। ऐश्वर्या ने एक पुराने इंटरव्यू में बताया था कि वह खुद ही बेटी को स्कूल से लाने व ले जाने का काम खुद ही करती हैं। उन्होंने बताया था कि बेटी को संभालने के लिए किसी हाउस हेल्प को हायर नहीं किया है और वह यह काम खुद संभालती हैं।

जानिए क्या कह रहे यूजर्स

ऐश्वर्या और आराध्या के वीडियो को देखने के बाद कुछ यूजर्स चुटकी लेने से भी बाज नहीं आ रहे हैं। एक यूजर ने उनकी खूबसूरती की तारीफ कर लिखा- बेहद खूबसूरत, हमेशा की तरह। एक अन्य ने लिखा- अच्छा है अपने घर आ गई। एक अन्य ने लिखा- किसी की नजर न लगे।

कुछ यूजर्स खूब चुटकी भी ले रहे हैं। एक ने लिखा- इस घर की बेटी को भी उसके घर पहुंच दो। एक अन्य ने लिखा- जलसा की पार्किंग में कैमरे वाले कहां से आ गए। एक ने तो वीडियो देख पूछ डाला, जलसा की पार्किंग में कैमरे वाले कहां से आ गए। एक ने कहा, यह दुखी लग रही है।