नई दिल्ली। अभिनेत्री श्वेता तिवारी के पति अभिनव ने अपने उपर लगे आरोपों के बारे बयान दिया है जिसमें उन्होंने कहा है कि हमेशा एक सिक्के के 2 पहलू होते हैं। मैं बस एक ही बात कहूंगा कि सच जरूर सामने आएगा।
बता दें कि अभिनव पर अपनी सौतेली बेटी पलक तिवारी पर घरेलू उत्पीड़न के आरोप लगाए गए हैं जिसकी वजह से उन्हें गिरफ्तार भी किया गया। फिलहाल अभिनव जमानत पर हैं। अभी इस मामले को लेकर श्वेता तिवारी ने अभी कुछ नहीं कहा है। बेटी पलक ने कहा था कि अभिनव उसपर गलत टिप्पणी करते थे। अभिनव कोहली ने बताया कि अभी वे हालात से रिकवर हो रहे हैं और अभी तक परेशान हैं। एक्टर ने कहा कि वे उन्हें पूरी तरह से नॉर्मल होने में समय लगेगा।