Aaj Samaj (आज समाज),Abhimanyu – Private Secretary Chief Minister, पानीपत : भाजपा संगठन को मजबूत करने को लेकर मुख्यमंत्री मनोहर लाल के निजी सचिव अभिमन्यु ने खंड विकास एवं पंचायत कार्यालय में समालखा, इसराना, मडलौडा और थर्मल के अलावा 8 मंडल अध्यक्षों की एक बैठक की। भाजपा शहरी मंडल अध्यक्ष सुशील जिंदल और चुलकाना धाम मंडल अध्यक्ष कुलदीप जांगड़ा की देखरेख में आयोजित की गई इस मीटिंग में समालखा शहरी, समालखा ग्रामीण, चुलकाना, बापौली, सनौली, इसराना, मडलौडा और थर्मल के मंडल अध्यक्ष इस मीटिंग में शामिल हुए, इसके साथ-साथ जिला लोकसभा विस्तारक शशि सुरेजा, विधानसभा समालखा विस्तारक राजाराम शर्मा और इसराना विधानसभा विचारक रिशिपाल ने भी इस कार्यक्रम में विशेष तौर से शिरकत की।
अभिमन्यु ने मंडल अध्यक्षों को संबोधित करते हुए कहा कि हर मंडल अध्यक्ष अपने अच्छी तरह से जिम्मेवारी समझकर अपने दायित्व को निभाए, क्योंकि मंडल अध्यक्ष भाजपा का एक बहुत बड़ा स्तंभ है। उन्होंने कहा कि मंडल अध्यक्ष के पास उसके मंडल के अंदर आने वाले सभी गांव या शहर के वार्ड की हर जानकारी होनी चाहिए, क्योंकि जब सभी जगह की जानकारी मंडल अध्यक्ष के पास होगी तो निश्चित रूप से वह उन लोगों की मदद कर पाएगा जिसकी भारतीय जनता पार्टी मदद करना करना चाहती है। अभिमन्यु ने यह भी कहा कि भाजपा का सपना है कि भाजपा का एक-एक कार्यकर्ता मजबूती के साथ भाजपा के द्वारा जरूरतमंद लोगों के लिए चलाई गई योजनाओं का लाभार्थियों तक पहुंचने का काम कर रहे हैं और भविष्य में भी करते रहें, क्योंकि कई बार ऐसा होता है कि लाभार्थी अपने हक को पाने के लिए वंचित रह जाते हैं और गरीब और जरूरतमंद के लिए जिस तरह से सरकार के द्वारा योजना बनाई गई है वह जरूरतमंद तक पहुंच गई है या नहीं इसका हर मंडल अध्यक्ष अपने स्तर पर भी ध्यान रखें तो कोई भी ऐसा व्यक्ति नहीं बचेगा जो सरकारी योजनाओं का फायदा ना उठा सके।
इस मीटिंग में नगर पालिका में एनडीसी का कार्य अच्छे तरीके से न होने को लेकर भी शहरी मंडल अध्यक्ष सुशील जिंदल की ओर से शिकायत की गई। सुशील ने बताया कि अपनी जमीन से संबंधित एनडीसी का कार्य करवाने के लिए लोग धक्के खा रहे हैं, लेकिन उनके कार्य नहीं हो पा रहे, इसलिए इस मामले में जो भी उचित हो वह किया जाए। अभिमन्यु ने आश्वासन दिया कि वह इस मामले की जानकारी मुख्यमंत्री के सामने रखेंगे और जो भी उचित होगा उसे करवाएंगे। इस अवसर पर सुभाष जिंदल, राधेश्याम जिंदल, सुशील जिंदल, ग्रामीण मंडल अध्यक्ष मनजीत डिकाडला, कुलदीप जांगड़ा, अनिल कौशिक नीरज गोयल, वीर प्रकाश जैन व तरुण गोयल के अलावा अन्य लोक भी उपस्थित थे।
(Chandigarh News) चंडीगढ़। पंजाब के राज्यपाल और केंद्र शासित प्रदेश चंडीगढ़ के प्रशासक गुलाब चंद…
(Chandigarh News) चंडीगढ़ । सोमवार को श्री हनुमंत धाम, सेक्टर 40-बी में महिला सुंदरकांड सभा…
संस्था ने 400 कंबल जरूरतमंद परिवारों को बांटने का लक्ष्य किया पूरा (Chandigarh News) मेजर…
कॉलोनी में बने होटल तथा ट्रांसपोर्टर द्वारा सड़क पर खड़ी की गई गाड़ियां नहीं हटाई…
बैठक की अध्यक्षता शिवसेना हिंद के राष्ट्रीय महासचिव दीपांशु सूद ने की (Chandigarh News) मेजर…
टै्रफिक पुलिस ने रोडवेज के प्रशिक्षु चालकों को दी यातायात नियमों की जानकारी (Rewari News)…