बिलासपुर : जानकी जी ग्लोबल पब्लिक स्कूल के छात्र अभिजीत धीमान ने किसमें कितना हैं दम सीगिंग प्रतियोगाता में पाया प्रथम स्थान

0
702

मिहा चैहल, बिलासपुर :
पंजाब जिला संगरूर के कस्बा धूरी में आयोजित सीगिंग प्रतियोगता किसमें कितना हैं दम में खंड बिलासपुर के जानकी जी ग्लोबल पब्लिक स्कूल के कक्षा 11वीं के छात्र अभिजीत धीमान ने प्रथम स्थान प्राप्त कर अपने स्कूल माता पिता व जिले के नाम रोशन किया हैं। अभिजीत के घर बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ हैं। माता पिता ने लड्डु बांटकी खुशी प्रकट की हैं। अभिजीत की जीत पर जानकी जी ग्लोबल पब्लिक स्कूल मारवा कला में स्कूल प्रबंधन की ओर से एक कार्यक्रम आयोजित कर छात्र अभिजीत को सम्मानित किया गया। स्कूल प्रबंधक समिति मदन मोहन गर्ग, चेयरमेन प्रवीण गर्ग ने सीगिंग प्रतियोगता के विजेता छात्र को बधाई दी व उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए अन्य छात्रों को भी उनसे प्ररेणा लेने के लिए जागरूक किया। स्कूल प्रधानाचार्य अंजु गोस्वामी ने बताया कि सीगिंग प्रतियोगिता के सभी राऊड में छात्र अभिजीत ने जीत दर्ज कर ग्रैंड फिनाले में प्रवेश किया और फाईनल राऊड में जीत दर्जकर अपने स्कूल माता पिता व जिले का नाम रोशन किया हैं। उन्होंने स्कूल के अन्य छात्रों को स्कूल स्तर पर होने वाली सभी प्रकार की गतिविधियों में भाग लेने के लिए ्रपेरित किया। उन्होंने उनके माता पिता को बधाई दी हैं।