नई दिल्ली। अभिजीत बनर्जी को अर्थशास्त्र के लिए इस वर्ष का नोबेल पुरस्कार दिया गया है। बता दें कि अभिजीत बनर्जी ने ही लोकसभा चुनाव 2019 के पहले कांग्रेस पार्टी के लिए न्याय योजना का खाका तैयार किया था। जिसका कांग्रेस ने जमकर प्रचार किया था। अब भाजपा नीत केंद्र सरकार में केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने उन्हें वामपंथी बताया है। उन्होंने कहा कि नोबेल पुरस्कार विजेता अभिजीत बनर्जी ने कांग्रेस की ‘न्याय योजना का समर्थन किया था, जिसकी सोच को जनता ने नकार दिया। एजेंसी के अनुसार, पीयूष गोयल ने कहा कि नोबेल पुरस्कार विजेता अभिजीत बनर्जी की सोच पूरी तरह वाम की ओर झुकाव वाली है। बता दें कि भारतीय मूल के अमेरिकी अर्थशास्त्री अभिजीत बनर्जी समेत तीन लोगों को गरीबी पर काम करने के लिए नोबेल पुरस्कार मिला है। अभिजीत के साथ नोबेल पुरस्कार पाने वाले हैं, फ्रेंच अमेरिकल एस्थर डुफ्लो और माइकल क्रेमर हैं। अभिजीत बनर्जी वर्तमान में फोर्ड फाउंडेशन इंटरनेशनल की ओर एमआईअी में इकोनॉमिक्स के प्रोफेसर हैं।