Abhay Singh Chautala Statement किसानों की जमीन का जबरन अधिग्रहण नहीं करने दिया जाएगा : अभय सिंह चौटाला
पवन शर्मा चंडीगढ़
Abhay Singh Chautala Statement : इनेलो के प्रधान महासचिव व ऐलनाबाद से विधायक अभय सिंह चौटाला ने अपने धन्यवादी दौरे के तीसरे दिन ऐलनाबाद के गांव मिर्जापुर थेड़, ढाणी संता सिंह, प्रताप नगर, अमृतसर कलां, ठोबरियां, तलवाड़ा खुर्द, बेहरवाला व धोलपालिया सहित एक दर्जन से अधिक गांवों का दौरा किया। उन्होंने कहा कि सरकार किसानों को बर्बाद करने के लिए भूमि अधिगृहित कानून लेकर आ रही है जिससे किसान को बगैर नोटिस दिए व बिना स्वीकृति के उसकी जमीन को अहिगृहित कर लिया जाएगा जिससे किसान पूरी तरह बर्बाद हो जाएगा।
जमीनें हथियाने के लिए सरकार इस प्रकार के कानून लेकर आ रही
इनेलो नेता ने कहा कि इनेलो ऐसे किसी भी कानून का पुरजोर विरोध करेगी और उसे किसी कीमत पर लागू नहीं होने देगी। उन्होंने कहा कि अगर इसके लिए आंदोलन भी करना पड़ा ता इनेलो पीछे नहीं हटेगी। (Abhay Singh Chautala Statement) जबरन किसानों की जमीनें हथियाने के लिए सरकार इस प्रकार के कानून लेकर आ रही है। किसानों की आवाज को उन्होंने पहले भी बुलंद किया है और वे आगे भी उनकी आवाज को और मजबूती के साथ बुलंद करेंगे। प्रदेश के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर जहां प्रदेश के विधानसभा हलकों में समान काम व समान विकास की बात कर रहे हैं तो फिर मेरे हलके के साथ भेदभाव क्यों? उन्होंने कहा कि ऐलनाबाद मेरा स्वयं का विधानसभा क्षेत्र (हलका) है लेकिन यहां पिछले काफी समय से पानी की किल्लत है। मुख्यमंत्री जानबूझकर ऐलनाबाद हलके में विकास कार्य नहीं करवा रहे हैं।
जजपा का भाजपा में पूरी तरह से विलय हो चुका
उन्होंने जजपा को भाजपा की बी टीम बताते हुए कहा कि जजपा का भाजपा में पूरी तरह से विलय हो चुका है,(Abhay Singh Chautala Statement) बस घोषणा होना बाकी है। इसके बाद उन्होंने अन्य गांवों का धन्यवादी दौरा करते हुए चुनावों में दिए गए सहयोग के लिए आभार जताया। इस मौके पर उनके साथ जिलाध्यक्ष कश्मीर सिंह करीवाला, अभय सिंह खोड, विनोद बैनीवाल, मोहन लाल झोरड़, धर्मबीर नैन, सुबेग सिंह, देवेंद्र कृपालपट्टी सहित अन्य पार्टी पदाधिकारी उपस्थित थे।(Abhay Singh Chautala Statement)