- महेंद्रगढ़ के परशुराम चौक पर इनेलो की पदयात्रा में बोले अभय चौटाला
- आज हर व्यक्ति इस मौजूदा शासन से दुखी हो कर बदलाव चाहता
- जिला अध्यक्ष सुरेन्द्र कौशिक ने किया चांदी का मुकुट पहनाकर जोरदार स्वागत
नीरज कौशिक, महेंद्रगढ़:
हरियाणा प्रदेश में चल रही इनेलो की पदयात्रा बीती रात को महेंद्रगढ़ के भगवान परशुराम चौक पर पहुंची। यात्रा में शामिल नेताओं का जिला अध्यक्ष सुरेंद्र कौशिक व अन्य वरिष्ठ लोगों ने फूल माला,पगड़ी व चांदी का मुकुट पहनाकर जोरदार स्वागत किया गया। यात्रा में पार्टी की महिला विंग की महासचिव सुनैना चौटाला भी उपस्थित रही।
इनेलो विधायक व पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव अभय सिंह चौटाला ने कहा कि शासक नहीं आतंक है। 10 साल पहले कांग्रेस के राज में आतंक रहा। अब 8 साल भारतीय जनता पार्टी का राज बनने के बाद अब हर आदमी की जुबान से यही बात निकल रही थी, सरकार विकास कराने की बजाय आतंक का काम महेंद्रगढ़ में कर रही है।
ओम प्रकाश चौटाला ने पूरे प्रदेश में 90 के 90 विधानसभा क्षेत्रों के लोगों को लुटेरे ओर डराने वालों से लोगों को छुटकारा मिले, इसलिए परिवर्तन यात्रा की शुरुआत की गई है। आज वे 750 किलोमीटर चल कर पहुंचा हूं। हमने यह परिवर्तन यात्रा पुंहाना कस्बा के गांव सिंगार जिला नूंह से शुरू की थी।
अभय चौटाला ने कहा कि आज हर व्यक्ति इस मौजूदा शासन से दुखी हो कर बदलाव चाहता है। इनेलो सरकार बनने के बाद 100 रुपए वाली पेंशन को 7500 रुपए करके हर महीना आपको देने का काम करेंगे। वही उन पढ़े-लिखे नौजवान बच्चों को रोजगार, नौकरी देंगे। अब हर घर से एक-एक पढ़े-लिखे नौजवान बेटा व बेटी को लगाने का काम करेंगे। जो कोई नौकरी से वंचित रह जाएगा, उसको 21 हजार रुपए बेरोजगारी भत्ता दे कर उसके मान सम्मान को बढ़ाएंगे।
आज महंगाई इतनी बढ़ गई है, मोदी जी कहते थे गैस का सिलेंडर मुफ्त में दूंगा। लेकिन आज जो गैस सिलेंडर मुफ्त में देने की बात की थी वह 400 का सिलेंडर 1200 रुपए में मिल रहा है। घर-घर में मोदी जी ने चूल्हे व गैस सिलेंडर मंगवा दिए। आज जब गैस सिलेंडर भरवाने की बात आती है तो फिर उस घर में विवाद हो जाता है।
हम उस विवाद को खत्म करेंगे। हर घर में एक महीना में एक गैस सिलेंडर मुफ्त में देंगे। सरकार की तरफ से गृहिणी को मदद करेंगे। वही 1100 रुपए उसका चुल्हा चौका बढ़िया चले, उसके लिए उसके खाते में जमा करवाएंगे। यह सभी बातें तब होगी जब आप परिवर्तन लाओगे।
जिन लोगों ने आतंक फैलाया है, आपको दिक्कत दी है, डराने धमकाने का काम किया है, इन लुटेरों की जगह महेंद्रगढ़ की जेलों की सलाखों के पीछे होंगी, लुटेरे जेल जाएंगे कमेरों का राज बनेगा। उन्होंने सरकार से मांग की है कि ओला पीड़ित किसानों को जल्द से जल्द मुआवजा दिया जाए। इस अवसर पर पार्टी के सभी कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
यह भी पढ़ें : भवन में मिला युवक का शव,हत्या की जताई आशंका
यह भी पढ़ें : फसल बर्बादी के मुआवजे की मांग को लेकर 6 अप्रैल को सड़कों पर उतरेंगे किसान
यह भी पढ़ें : सर्व कर्मचारी संघ हरियाणा 28 मई को जींद में करेगा जोरदार रैली : शिवदत्त शर्मा