Abhay Chautala बोले चौ.देवीलाल के सपनों को साकार करना परिवर्तन पदयात्रा का मकसद

0
255
Abhay Chautala
रोहतक के गांवों में लोगों से मिलते इनेलो के प्रधान महासचिव व ऐलनाबाद से पार्टी विधायक अभय चौटाला।

Aaj Samaj (आज समाज), Abhay Chautala, रोहतक :  इंडियन नेशनल लोकदल (इनेलो) की परिवर्तन पदयात्रा का आज 65वां दिन है। पार्टी के प्रधान महासचिव व ऐलनाबाद से इनेलो के एकमात्र विधायक अभय चौटाला की अगुवाई में फरवरी से चल रही हरियाणा परिवर्तन पदयात्रा कल 64वें दिन रोहतक जिले में पहुंची और यहां भी लोगों ने हर जगह यात्रा का जोरदार स्वागत किया। अभय ने दावा किया कि यात्रा के दौरान उनका लोगों से दिल का जुड़ाव और भी गहरा हो रहा है। उन्होंने कहा, परिवर्तन पदयात्रा सत्ता के लिए नहीं बल्कि चौधरी देवीलाल के सपनों को साकार करने के लिए शुरू की गई है।

लोगों ने गर्मजोशी से किया यात्रा का स्वागत

रोहतक जिले के गांव जसिया, कान्ही, धामड़, रेठाल व किलोई में लोगों ने गर्मजोशी से यात्रा का स्वागत किया। अभय चौटाला ने गांवों में लोगों से कहा कि वे सुबह से रात तक जनता के बीच रहते हैं और उनकी समस्या सुनते हैं। उन्होंने कहा, हम पार्टी का विजन बताते हैं व भाजपा-जजपा शासन की कारगुजारियों की पोल खोलते हैं। गठबंधन सरकार को कोसते हुए अभय ने कहा कि भाजपा-जजपा गठबंधन सरकार का दोगला चेहरा लोगों के सामने आ रहा है।

चौधरी देवीलाल ने जो कहा वही किया : अभय

अभय चौटाला ने कहा, चौधरी देवीलाल ने जो कहा वही किया, उसी प्रकार इनेलो की सरकार आने पर जो बात चौधरी ओमप्रकाश चौटाला ने कही वह पूरी करके दिखाई। उन्होंने कहा, ठीक वैसे ही मैं जो कहता हूं उसे पूरा करता हूं और सत्ता के लालची दूसरे राजनेताओं की तरह मैं झूठ नहीं बोलता। 2024 में शत-प्रतिशत इनेलो की सरकार बनेगी और लोगों को विकास के लिए, किसानों को सुविधाओं के लिए, युवाओं को रोजगार के लिए, मजदूरों को काम के लिए व बुजुर्गों को सम्मान के लिए तरसना नहीं पड़ेगा।

भाजपा-जेजेपी गठबंधन सरकार ने गरीबों के राशन कार्ड काट दिए

इनेलो महासचिव ने कहा, उन्हें इस बात का बेहद दुख हुआ कि आज जिन गांवों हैं तो वहां अध्यापक नहीं है और अस्पतालों में डाक्टर नहीं और लोग परेशान हैं। भाजपा-जेजेपी गठबंधन सरकार ने गरीबों व जरूरतमंदों के राशन कार्ड काट दिए। बीपीएल परिवारों की सुविधाओं में रोड़े अटका दिए हैं। अब एक और तुगलकी फरमान जारी किया गया है कि जिस गरीब के पास बाइक है, उसका भी राशन कार्ड काट दिया जाएगा जो बेहद शर्मनाक है।

पिछले करीब 18 साल हरियाणा पर भारी

पिछले करीब 18 साल हरियाणा पर बड़े भारी गुजरे हैं। इस दौरान सभी शासकों ने पूरे प्रदेश को लूट कर न केवल खोखला किया है बल्कि विकास की दृष्टि से भी उजाड़ दिया है। अभय चौटाला ने कहा कि चाहे गांव हो या, सभी विकास के लिहाज से उपेक्षित हैं। गांवों में गलियों और सडकों की हालत खस्ता है। बिजली-पानी को लेकर भी लोग परेशान हैं। शहरों की भी यही हालत है। उन्होंने सहयोग व समर्थन के लिए लोगों का आभार जताया।

यह भी पढ़ें : Wrestlers Protest Update: जंतर-मंतर पर पुलिस व पहलवानों के बीच झड़प, स्वाति मालीवाल समेत कई हिरासत में लिए

यह भी पढ़ें : TAAI On Go First: एयरलाइन गो-फर्स्ट के फैसले से बाकी कंपनियों पर बढ़ सकता है बोझ

यह भी पढ़ें : Center On Same Sex Marriage: समलैंगिक विवाह मामले में कमेटी बनाएगा केंद्र, जोड़ों की समस्याओं का हल खोजेंगे सदस्य

Connect With Us: Twitter Facebook