Abdul Sattar’s resignation begins the fall of Uddhav government – Devendra Fadnavis: अब्दुल सत्तार का इस्तीफा उद्धव सरकार के पतन की शुरूआत-देवेंद्र फड़णवीस

0
247

मुंबई। महाराष्ट्र सरकार में अभी तक मंत्रिमंडल का बंटवारा नहीं हो सका है भले ही मंत्रियों को शपथ दिला दी गई है। लेकिन मंत्रिमंडल के विभागों का बंटवारा नहीं हो सका है। इस बीच शिवसेना के कोटे से राज्यमंत्री बने अब्दुल सत्तार ने पद से इस्तीफा दे दिया है। कहा जा रहा है कि वह कैबिनेट मंत्री पद चाहते थे जबकि उन्हें राज्यमंत्री बनाया गया था। दूसरी ओर शिवसेना की विपक्षी पार्टी ने इस इस्तीफे के बाद से महाराष्ट्र विकास अगाड़ी पर हमला बोला और कहा कि सत्तार का इस्तीफा उद्धव सरकार के पतन की शुरूआत है। महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री और विधानसभा में विपक्ष के नेता देवेंद्र फडणवीस ने कहा है कि सत्तार का इस्तीफा उद्धव सरकार के पतन की शुरूआत है। उन्होंने कहा कि इस सरकार में सभी को मलाइदार मंत्रालय चाहिए और यह विश्वासघात की सरकार है। वहीं शिवसेना के प्रवक्ता संजय राउत ने सत्तार के इस्तीफ के बारे में कहा कि इसके बारे में जो सत्य है वो या तो मुख्यमंत्री या राजभवन के सूत्र ही बता सकते हैं। मैंने भी यह खबर देखी और सुनी है। उन्होंने कहा कि वो नाराज है तो क्यों है मुझे पता नहीं। मैंने सुना है कि उन्हें राज्य मंत्री बनाया लेकिन वह कैबिनेट मंत्री बनना चाहते थे। शिवसेना के कोटे में ज्यादा मंत्रालय नहीं है फिर भी उन्हें मंत्री बनाया है।