पांच दिवसीय विधानसभा सत्र के पहले दिन ही सत्तापक्ष व विपक्ष में जोरदार बहस, हंगामा
Jammu-Kashmir Assembly Session Live (आज समाज), जम्मू : गत माह जम्मू-कश्मीर में सरकार के गठन के बाद आज प्रदेश विधानसभा का पहला सत्र शुरू हो चुका है। पांच दिवसीय इस सत्र की शुरुआत उपराज्यपाल मनोज सिन्हा के अभिभाषण के साथ शुरू हुई। इसके बाद नेशनल कॉन्फ्रेंस (नेकां) के वरिष्ठ नेता सात बार के विधायक अब्दुल रहीम राथर विधानसभा के अध्यक्ष चुने गए। विपक्ष द्वारा इस पद के लिए चुनाव नहीं लड़ने का निर्णय किए जाने के बाद राथर (80) को ध्वनि मत से अध्यक्ष चुन लिया गया। ‘प्रोटेम स्पीकर’ मुबारक गुल ने चुनाव प्रक्रिया का संचालन किया।
ये भी पढ़ें : Delhi News : दिल्ली बस मार्शलों के लिए आशा की किरण
सीएम ने दी अब्दुल रहीम राथर को बधाई दी
जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने विधानसभा अध्यक्ष चुने जाने पर अब्दुल रहीम राथर को बधाई दी। मुख्यमंत्री ने कहा कि पूरे सदन की ओर से मैं आपको बधाई देता हूं। इससे पहले उपराज्यपाल के अभिभाषण के दौरान सदन में लगातार हंगामा होता रहा।
ये भी पढ़ें : UP Weather Update : यूपी में बदला मौसम का मिजाज, कई जगह छाया कोहरा
रविवार को नेकां ने बुलाई संयुक्त विधायक दल की बैठक
विधानसभा के पहले सत्र से पहले रविवार को सत्ताधारी पार्टी नेशनल कांफ्रेंस (नेकां) ने रविवार अपने गठबंधन के सहयोगियों के साथ संयुक्त विधायक दल की बैठक बुलाई थी। इस बैठक में नेकां के अलावा कांग्रेस, सीपीआईएम और कुछ निर्दलीय विधायक शामिल हुए। बैठक में विधानसभा सत्र में गठबंधन की रणनीति, विधानसभा स्पीकर के चुनाव और उपराज्यपाल के भाषण पर चर्चा हुई। संयुक्त विधायक दल की बैठक में प्रदेश की मौजूदा सुरक्षा स्थिति पर चिंता जताई और सत्र में इस विषय को गंभीरता से उठाने पर सहमति भी बनाई।
ये भी पढ़ें : Delhi Pollution News : त्योहारी सीजन के बाद दिल्ली में प्रदूषण की मार
ये भी पढ़ें : PM Modi Jharkhand Visit : पीएम मोदी आज झारखंड में करेंगे चुनावी सभा