Aaj Samaj (आज समाज),Aath Marla Market Welfare Association, पानीपत : आठ मरला मार्किट वेलफेयर एसोसिएशन की चुनावी प्रक्रिया को शांतिपूर्ण ढंग से पूर्ण करवाया गया। मार्किट का कार्यकाल लगभग पूरा होने पर नये प्रधान के नामों पर चर्चा शुरू हुई। जिसमें सबकी सहमति से पुरानी कार्यकारिणी को भंग कर सभी ने आर्य सुरेश आहूजा को पुनः प्रधान चुन लिया गया। इसके साथ-साथ नरेन्द्र मुंजाल को माला पहनाकर कार्यकारी प्रधान के रूप में चुना लिया गया। बाकी कार्यकारिणी के गठन करने की कार्यवाही नवनिर्वाचित प्रधान को आपसी विचार-विमर्श द्वारा निर्धारित करने की जिम्मेदारी दी गई। सभी आमंत्रित सदस्यों ने तालियों के साथ इस निर्णय का स्वागत किया। दोपहर में मार्किट एसोसिएशन की ओर से एक बैठक आयोजन श्री राधाकृष्ण मन्दिर 8 मरला पानीपत में किया गया। जिसमें सभी दुकानदारों को आमंत्रित किया गया। जिसमें लगभग सभी दुकानदारों ने अपना बड़ा उत्साह दिखाया।

सभी के सहयोग से आगे के सभी कार्यो को पूरा करना लक्ष्य

आर्य सुरेश आहूजा ने भी सभी को साथ लेकर चलने और मार्किट की समस्याओं के लिए प्रशासन तक अपनी बात पहुंचाने और सभी के सहयोग से आगे के सभी कार्यो को पूरा करना एवं सबको पूर्ण मान-सम्मान देना ही अपना लक्ष्य बताया। आठ मरला मार्किट वेल्फेयर एसोशिएसन के संरक्षक जोगिन्द्र अरोड़ा, राजबीर सहरावत, सरदार अमरजीत वधवा एवं जगन्नाथ मुटनेजा ने पटका पहनाकर आर्य सुरेश आहूजा व नरेन्द्र मुंजाल को सम्मानित किया और अपना आशीर्वाद व शुभकामनायें दी। सभी दुकानदारों ने फूल मालाओं द्वारा अपने नये प्रधान का स्वागत किया। मुख्य बाजारों से आये प्रधान सुनील अरोड़ा, प्रधान राजू चावला, प्रधान कविराज ने भी पगड़ी पहनाकर नये प्रधान व कार्यकारी प्रधान का स्वागत किया। इस चुनावी प्रक्रिया में मुख्य तौर पर अशोक मिगलानी, सोनू सिटी लैब, सुनील वर्मा पूर्व पार्षद, योगेश शर्मा उपाध्यक्ष युवा भाजपा, दर्शन आनन्द, राजबीर सहरावत, करण चड्डा, हैप्पी मैहता, बलजीत अरोड़ा, कृष्ण बत्तरा, सतीश बैरागी, मोनू धीरूभाई, सरदार हरिन्द्र सिंह, डा॰ मनीष गोयल, पारूल भाटिया, चिन्टू मनहास, कपिल मिगलानी, सोमनाथ चैधरी, राजू कुण्डू आदि गणमान्य लोग उपस्थित रहे।