- आठ मरला मार्किट एसोसिएशन के द्वारा गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा में एक बैठक का आयोजन
Aaj Samaj (आज समाज),Aath Marla Market Association,पानीपत : आठ मरला मार्किट एसोसिएशन के द्वारा गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा में एक बैठक का आयोजन किया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में यातायात निरीक्षक सब इंस्पेक्टर रणबीर मान ने अपनी उपस्थिति दी। इसके साथ संयुक्त व्यापार मण्डल के प्रधान दर्शन लाल वधवा, चेयरमैन अनिल मदान, प्रधान सुशील भराड़ा, प्रधान कृष्ण फुटेला जी विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। आठ मरला मार्किट एसोसिएशन के प्रधान सुरेश आहूजा व कार्यकारी प्रधान नरेन्द्र मुंजाल ने साथियों सहित फूल माला तथा पगड़ी पहनाकर आमंत्रित अतिथियों का स्वागत सत्कार किया।
चौक पर जाम जैसी स्थिति रहने का मुद्दा उठाया
प्रधान सुरेश आहूजा ने चौक पर जाम जैसी स्थिति रहने का मुद्दा उठाया। उन्होंने कहा कि आठ मरला चौंक पर लगा जाम मंदिर तक पहुंच जाता है जिससे ग्राहको की आवा-जाही रुकने से दुकानदारों का काम प्रभावित होता है। यातायात प्रभारी रणबीर मान ने चौंक लगने वाले जाम की स्थिति का निरीक्षण करते हुए कहा कि आगे आने वाले त्योहारी सीजन में झपटमारों और जेबकतरों से दुकानदारों को सावधान रहने की आवश्यकता है आपके सहयोग से ही प्रशासन इन असामाजिक तत्वों पर रोक लगा सकता है। हम ग्राहक और दुकानदार के हित का ध्यान रखते हुए ही कार्यवाही करेंगे। पुलिस प्रशासन एक कॉल पर सदैव आपके लिए तत्पर है।
सभी दुकानदारों ने बारी बारी से अपनी समस्याएं एवं सुझाव रखे
शहर को अपराध मुक्त व जाम मुक्त करना ही हमारा प्रथम उद्देश्य है। असंध रोड़ पर भारी वाहनों की रोक से इसका प्रभाव जाटल रोड पर पड़ेगा। जिस कारण यहां जाम की स्थिति और भी खराब हो सकती है। सभी दुकानदार अपना सामान आदि निश्चित दायरे में ही रखें। अवैध पार्किंग व अतिक्रमण पर कार्यवाही हो सकती है। सभी दुकानदारों ने बारी बारी से अपनी समस्याएं एवं सुझाव रखे। इस अवसर पर मुख्य रूप से पूर्व पार्षद सुनील वर्मा, डा. सोनू सिटी, हैप्पी मैहता, रवि मेहता, दीपक मुटनेजा, राकेश अरोड़ा, चिन्टू डोगरा, रोहन आहूजा, दर्शन आनन्द, नरेश चोपड़ा आदि मुख्य तौर पर उपस्थित रहे।
यह भी पढ़े : Aaj Ka Rashifal 08 October 2023 : इस राशि के लोगों को करना पड़ सकता है चुनौतियों का सामना, जानें अपना राशिफल