Aasra Foundation : आसरा फाउंडेशन ने हाली अपना स्कूल जाकर लगभग 200 इको ब्रिक्स इकट्ठा की

0
269
Aasra Foundation
Aaj Samaj (आज समाज),Aasra Foundation,पानीपत : आसरा फाउंडेशन ने हाली अपना स्कूल जाकर लगभग 200 इको ब्रिक्स इकट्ठा की। आसरा फाउंडेशन पहले भी हाली अपना स्कूल के बच्चों के साथ काफी प्रोजेक्ट्स कर चुका है और तब बच्चों को इको ब्रिक्स के फायदे और बनाने का तरीका बताया था। आज जब बच्चों ने इको ब्रिक्स तैयार कर ली तो आसरा मेंबर्स ने जाकर उनसे इको ब्रिक्स ले ली और उन्हें सराहना के रूप में खाना पीना का सामान और कुछ बोर्ड गेम्स दी। प्रोजेक्ट में सहज गोएल और अंश गोयल मौजूद रहे।

Connect With Us: Twitter Facebook