Aasra Foundation Panipat : करो सेवा गाय के लिए चारे और जल की, हो जाएगी जीवन की समस्याएं बड़ी हल्की

0
138
Aasra Foundation Panipat
Aasra Foundation Panipat

Aaj Samaj (आज समाज),Aasra Foundation Panipat,पानीपत : आसरा फाउंडेशन ने गुरुवार को श्री राधा कृष्ण गौशाला, बरसत रोड में गौ माता के लिए सेवा की। आसरा फाउंडेशन हमेशा से राइजिंग बाय लिफ्टिंग ऑथर्स में विश्वास रखता है। आसरा फाउंडेशन में सभी बच्चे मिलकर काम करते हैं। गौ हमारे लिए मां समान होती है और इसलिए बच्चों ने इस बार गौशाला में सेवा करने का सोचा। गौशाला में सभी बच्चों ने गौ माता के लिए दवाईयां और मरहम पट्टी दी। बच्चों ने खुद गौ माता की सेवा की।

सभी बच्चे अपने घरों से हरी सब्जियां जैसे घिया, खीरा, पालक, तोरी, गाजर, गुड़ और विभिन्न तरह की सब्जियां लाये। वहां सभी गायों को अपने हाथों से खाना खिलाया और साथ ही सवामनी भी लगाई जो कि गुड़, दलिया, दूध आदि से बनी होती है, जो गायों को तंदुरुस्त बनाती है। आसरा फाउंडेशन नौवीं से 12वीं कक्षा के बच्चों द्वारा शुरू की गई एक पहल है जो कि समय समय पर कुछ समाज के लिए अच्छा कार्य करते रहते हैं। श्री राधे कृष्णा गौशाला में बच्चों को गौ की सेवा कर बहुत अच्छा लगा व मन भी प्रसन्न हुआ। आसरा फाउंडेशन से अनवी शिंगला, राघव अरोड़ा, ध्रुव गांधी, सहज गोयल, कार्तिक सिंगला, कृष्ण खुराना, धैर्य बुधिराजा गौशाला में सेवा के लिए मौजूद रहे।