Aasra Foundation Panipat : आसरा फाउंडेशन ने हाली अपना स्कूल बच्चों के साथ मनाया लोहड़ी और मकर संक्रांति का त्योहार 

0
204
Aasra Foundation Panipat
Aaj Samaj (आज समाज),Aasra Foundation Panipat ,पानीपत : आसरा फाउंडेशन ने शनिवार को माता सीता रानी सेवा संस्था द्वारा संचालित निर्मला देशपांडे संस्थान स्थित हाली अपना स्कूल, सेक्टर 25 में लोहड़ी और मकर संक्रांति का त्योहार बहुत धूमधाम से मनाया। बच्चों के लिए बोनफायर का आयोजन किया गया और सभी ने लोहड़ी मानते हुए इस कड़ाके की ठंड में आग सेकी। सभी बच्चों ने आसरा टीम के मेंबर्स के साथ खूब नाचा गाया और मस्ती की। बच्चों को रेवड़ी, मूंगफली और पॉपकॉर्न के पैकेट्स भी दिए। लोहड़ी का गाना लगाकर सभी ने बोलियां भी लगाई और खूब मजा किया। सभी बच्चे इन त्योहारों को मनाने का कारण जानना चाहते थे और इसी के चलते आसरा मेंबर्स ने सभी बच्चों को लोहड़ी पर्व के महत्व को बताया और उसे मनाने का कारण भी बताया। बच्चे बहुत ही खुश थे और उन्होंने आसरा फाउंडेशन का धन्यवाद भी किया। आसरा फाउंडेशन नौवीं से बारहवीं कक्षा के बच्चों द्वारा चलाया जा रहा है और इन बच्चों की आसरा टीम हर महीने समाज के लिए अच्छे कार्य करती रहती है। आसरा फाउंडेशन से अनवी शिंगला, सहज गोएल और टिया जैन मौजूद रहे।  साथ ही स्कूल की मुख्य अध्यापिका प्रिया लूथरा, सोनिया, रोशनी, आरती, श्रुति, डॉली, संस्था की परामर्शदात्री सुनीता आनंद,  रेहाना खान उपस्थित रहे।