Aaj Samaj (आज समाज),Aasra Foundation Panipat, पानीपत : आसरा फाउंडेशन ने इस कड़कती ठंड में जरूरतमंदों को कंबल बांटे। आसरा फाउंडेशन ने ब्लैंकेट डिस्ट्रीब्यूशन ड्राइव चलाई है। जिसमें सभी ने योगदान देकर कंबलों के लिए पैसे एकत्रित किए। आज पहली डिस्ट्रीब्यूशन साइट पर ब्लैंकेट बांटे गए। केआर मंगलम वर्ल्ड स्कूल (जो कि पहले द मिलेनियम स्कूल के नाम से जाना जाता था) वहां पर काम कर रहे लगभग 100 श्रमिकों एवं मजदूरों को आसरा फाउंडेशन ने ब्लैंकेट वितरित किए। आसरा टीम ने 500 कंबल बांटने का लक्ष्य रखा है। बच्चों का कहना है कि इतनी ठंड में हम सभी तो बहुत गरम कपड़े पहन अपने घर में बैठ जाते हैं, ऐसे में आसरा फाउंडेशन ने उन लोगों का सोचा जो न गरम कपड़े खरीद पाते और इतनी ठंड में कड़ी मेहनत का काम भी करना पड़ता है। आसरा फाउंडेशन नौवीं से बारहवीं कक्षा के बच्चों द्वारा चलाया गया फाउंडेशन है, जो समाज के लिए बहुत से कार्य करते रहते हैं। प्रोजेक्ट के दौरान आसरा टीम से अनवी शिंगला, राघव अरोड़ा, ध्रुव गांधी, कशिका मेंहदीरत्ता, खुशी मित्तल, सहज गोयल, कार्तिक सिंगला, विभूति आहूजा, कृष्णव खुराना, महक कटारिया, धैर्य बुधिराजा मौजूद रहे।