Aaj Samaj (आज समाज),Aasra Foundation,पानीपत : आसरा फाउंडेशन ने शनिवार को दिशा दिव्यांग स्कूल के बच्चों साथ प्रोजेक्ट किया। दिशा दिव्यांग स्कूल में 60 गूंगे, बहरे और मंदबुद्धि बच्चे पढ़ते हैं। महीने के किसी एक निर्धारित दिन पर उस महीने में जिन जिन बच्चों का बर्थडे आता है उनका जन्मदिन मनाया जाता है। आसरा टीम ने दिशा दिव्यांग स्कूल के बच्चों साथ समय बिताया, बच्चों का जन्मदिन मनाने के लिए उनके साथ केक काटा, बच्चों को इनडोर और आउटडोर गेम्स जैसे बैडमिंटन, कैरम, बैट बॉल, हुपला, फुटबॉल, वॉलीबॉल, सॉफ्ट टॉय, स्किपिंग रोप, डार्ट गेम, लूडो, सी सॉ आदि दिए। स्कूल की प्रिंसिपल शीना शर्मा ने आसरा फाउंडेशन का धन्यवाद किया। आसरा टीम ने बताया कि उनको उन बच्चों की मुस्कान देख कर बहुत खुशी हुई और जिस तरह इशारों से स्कूल के बच्चों ने आसरा टीम को थैंक यू बोला। आसरा टीम के सभी बच्चों को मन में एक बहुत ख़ुशी अनुभव हुई। स्कूल के बच्चों को खाना भी दिया गया। आसरा फाउंडेशन नौवीं से बारहवीं कक्षा के बच्चों द्वारा चलाया गया फाउन्डेशन है। आसरा टीम से अनवी शिंगला, टिया जैन, राघव अरोड़ा, ध्रुव गांधी, आर्यवीर सिंह, कार्तिक सिंगला, खुशी मित्तल, संस्कृति ठकराल, कृष्णव खुराना, विभूति आहूजा, एकलव्य रहेजा, दृष्टि शर्मा, केतकी और दुर्गेश मौजूद रहे।