Aasra Foundation Distributed Blankets To The Needy : आसरा फाउंडेशन ने जरूरतमंदों को बांटे कंबल 

0
166
Aasra Foundation Distributed Blankets To The Needy
Aaj Samaj (आज समाज),Aasra Foundation Distributed Blankets To The Needy, पानीपत : जैसे सर्दी की सुबहों में निकलता सूरज धरती को आराम देता है, उसी प्रकार आसरा फाउंडेशन बहुत से लोगों के लिए इस सर्दी में सूरज का कुछ अंश बनने का प्रयास कर रहा है। नौवीं से बारहवीं कक्षा के बच्चों द्वारा चलाया गया। आसरा फाउंडेशन ने कुछ समय पहले ब्लैंकेट डिस्ट्रीब्यूशन ड्राइव स्टार्ट की थी और उसी के चलते रविवार को आसरा फाउंडेशन ने 25 सेक्टर के पास 150-200 जरूरतमंदों को सुबह-सुबह की कड़ाके की ठंड में गरम कंबल बांटे। सभी लोग जिनको कंबल मिले, उन सभी ने आसरा टीम को बहुत धन्यवाद किया और साथ ही बच्चों को आशीर्वाद भी दिया।
Aasra Foundation Distributed Blankets To The Needy

आसरा फाउंडेशन ने सभी को नए साल की बधाई दी और ठंड से अपना बचाव रखने को कहा

साथ ही कुछ मेंबर्स अंसल की कंस्ट्रक्शन साइट्स पर गए और वहां 100 कंबल वितरित किए और कुछ बच्चे श्री राधे कृष्णा गौशाला में रह रहे परिवारों और काम कर रहे लोगों को भी 30-40 कंबल बांट कर आए। आसरा फाउंडेशन का इस ड्राइव के चलते 500 कंबल बांटने का उद्देश्य है। इससे पहले टीम आसरा केआर मंगलम वर्ल्ड स्कूल (द मिलेनियम स्कूल) में काम कर रहे मजदूरों को भी 90-100 कंबल बांट कर आई थी। इस मौके पर आसरा फाउंडेशन ने सभी को नए साल की बधाई दी और साथ ही सबको इस कड़ाके की ठंड से अपना बचाव रखने को कहा। इस प्रोजेक्ट में अनवी शिंगला, राघव अरोड़ा, सहज गोयल, कार्तिक सिंगला, जॉय जोशियामा कालरा, ध्रुव गांधी, चैतन्य अग्रवाल, कशिका मेंहदीरत्ता, खुशी मित्तल, श्रेया जैन, दृष्टि शर्मा, अवनी जैन और दुर्गेश रावल मौजूद रहे।