Aaj Samaj (आज समाज),Aasra Foundation Panipat ,पानीपत: हम सभी चाहते हैं हमारा यह साल खुशियों के साथ संपूर्ण हो और इसी को ध्यान में रखते हुए आसरा फाउंडेशन ने अपना साल और साथ ही बहुत से गरीब बच्चों का साल हंसी खुशी खत्म किया। आसरा फाउंडेशन के बच्चों ने 60-70 गरीब बच्चों के साथ नया साल मनाया। आसरा टीम ने बच्चों के दो तीन दिन रोज मिलकर उनके साथ समय बिताया। बच्चों को स्वादिष्ट भोजन भी करवाया, जिसको उन्होंने न्यू ईयर पार्टी का नाम दिया। साथ ही रोज बढ़ती ठंड को देखते हुए, आसरा टीम ने सभी बच्चों को गरम कपड़े जैसे टोपी, दस्ताने, मौजे आदि दिए।
आसरा फाउंडेशन 9 से 12 कक्षा के बच्चों द्वारा चलाया गया फाउंडेशन है, जो अपने स्तर पर ज्यादा से ज्यादा लोगों की मदद करने की कोशिश करते हैं। क्योंकि आसरा टीम भी बच्चों की टीम है और प्रोजेक्ट भी बच्चों के साथ किया गया, इसलिए सभी बच्चे आसरा टीम के साथ एक दम घुल मिल गए थे साथ ही सब बच्चों ने बहुत मजा किया। सबने नाचा और गाया भी। सभी बच्चे बहुत ज्यादा खुश थे और सभी आसरा मेंबर्स बच्चों के बहुत अच्छे दोस्त बन गए। सभी ने साथ मिलकर खूब मस्ती भी करी। बच्चों ने आसरा मेंबर्स को फिरसे जल्दी मिलने को और साथ मस्ती करने को कहा। हम सभी को आसरा के बच्चों से प्रेरणा लेकर अच्छे काम करते रहने चाहिए। आसरा फाउंडेशन ने हाल ही में एक ब्लैंकेट डिस्ट्रीब्यूशन ड्राइव भी चलाई है जिसमे कोई भी मात्र 100 रुपए देकर एक गरीब को नए साल की ठंड में, गरमाई और प्यार का कम्बल ओढ़ा सकता है।