Aaj Samaj (आज समाज),Aasra Foundation Panipat, पानीपत : होली के रंगों में रंगकर आयें, अपने मन की नकारात्मकता को मिटाएं। इस सी के साथ आसरा फाउंडेशन ने एमजेआर फ्री स्कूल, हुडा के बच्चों के साथ होली का त्योहार मनाया। आसरा फाउंडेशन की टीम वहां हर्बल गुलाल और गुब्बारों के पैकेटों के साथ पहुंची। स्कूल के सभी बच्चों को गुलाल और गुब्बारे दिए। उन्हें होली के त्योहार का महत्व बताया साथ ही बच्चों को गुलाल लगा उनके संग होली भी खेली। कोई भी त्योहार मिठाई के बिना अधूरा होता है और इसलिए आसरा फाउंडेशन सभी बच्चों के लिए मिठाई भी लेकर गए।

न्यू डिजिटल युग में हम सभी को डिजिटल होना चाहिए

इस न्यू डिजिटल युग में हम सभी को डिजिटल होना चाहिए। इसलिए आसरा फाउंडेशन सभी बच्चों के लिए एलस डी राइटिंग पैड लेकर गई। जो मॉडर्न युग की स्लेट की तरह है। इसके साथ दी गई कलम के साथ आप इस पर जो मन चाहे लिख सकते हो और एक बटन दबाते ही उस से मिटा सकते हो। यह बच्चों के मन को बहुत लुभाता है और उन्हें और मन लगाकर पड़ने को प्रेरित करता है। आसरा फाउंडेशन सभी को हैप्पी एंड सेफ होली की शुभकामनाएं देता है। आसरा फाउंडेशन से अनवी शिंगला , टिया जैन, कशिका मेहेंदीरता, विभूति आहूजा, सहज गोएल और कृष्णव खुराना मौजूद रहे।