Aashram 3 part 2 : वेब सीरीज आश्रम के जरिए बॉबी देओ ने शानदार वापसी की है और ‘बाबा निराला’ के किरदार से लोगों का दिल जीत लिया। अब Aashram 3 Part 2 की रिलीज़ की तैयारी है। इस बीच बॉबी देओल ने खुलासा किया है कि क्यों उन्होंने इस किरदार को निभाने का निर्णय लिया और यह उनके लिए कितना कठिन था।

बॉलीवुड सुपरस्टार बॉबी देओल जल्द ही आश्रम 3 पार्ट 2 में ‘बाबा निराला’ के रूप में वापसी कर रहे हैं। लंबे इंतजार के बाद यह बहुप्रतीक्षित वेब सीरीज रिलीज के लिए तैयार है और फैंस इसे लेकर काफी उत्साहित हैं।

इंटरव्यू में किया ये खुलासा

हाल ही में एक इंटरव्यू में बॉबी देओल ने खुलासा किया कि उन्होंने आश्रम में एक खलनायक की भूमिका निभाने का फैसला क्यों किया। उन्होंने कहा—”मैं ऐसा किरदार निभाना चाहता था, जो मुझे मेरे कंफर्ट जोन से बाहर ले जाए। सिनेमा जगत में एक बार छवि बन जाने के बाद उसी तरह के किरदार मिलने लगते हैं।

जब प्रकाश झा का फोन आया और उन्होंने मुझसे मिलने को कहा, तो मैंने सोचा कि वे मुझे पुलिस ऑफिसर का रोल ऑफर करेंगे। लेकिन जब उन्होंने कहा कि मैं ‘बाबा निराला’ बनूंगा, तो मैं हैरान रह गया। हालांकि, मुझे खुद पर भरोसा था कि मैं इस किरदार को निभा सकता हूं।”

बॉबी देओल को नई पहचान

वेब सीरीज आश्रम ने बॉबी देओल को नई पहचान दिलाई है। तीनों सीजन में उनके अभिनय को खूब सराहा गया। इस सीरीज के जरिए उन्होंने साबित किया कि वे केवल रोमांटिक या एक्शन हीरो तक सीमित नहीं हैं, बल्कि अलग-अलग तरह के किरदारों को भी बखूबी निभा सकते हैं।

इस दिन होगा पार्ट 2 Amazon MX Player पर रिलीज

बता दें आश्रम 3 पार्ट 2 28 फरवरी को Amazon MX Player पर रिलीज होने जा रहा है। बाबा निराला और भोपा स्वामी की जोड़ी एक बार फिर दर्शकों को रोमांचित करने के लिए तैयार है।